जैसलमेर : सरहदी जिले-जैसलमेर के भारत-पाक सीमा के पास कल देर रात एक पक्षी मृत अवस्था में अंतरराष्ट्रीय सीमा के लगभग तीन किलोमीटर अन्दर आरके ढ़ाणी के पास बीएसएफ के जवानों को मिला, जिसके दोनों पैरों में विशेष प्रकार के टैग लगे हुए थे, जिसे बीएसएफ के जवानों ने अपने कब्जे में लिया और जांच के बाद उसे आज नाचना पुलिस को सुपूर्द कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने पक्षी को पुलिस को सुपूर्द करने के बाद पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है, साथ ही पुलिस द्वारा मृत पक्षी के पैरों में लगे टैग की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार मृत पक्षी संभवतः मेकविन बस्टर्ड है, जिसके दोनों पैरों में टैग लगे हुए हैं. टैग पर कुछ सीरियल नंबर भी लिखे हुए हैं.
पढ़ें :- झारखंड : सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
गौरतलब है कि पहले भी भारतीय सीमा के पास कई बार इस प्रकार के पक्षी मिले हैं जो लंबी उड़ान के दौरान रास्ता भटकने के चलते सीमा पार से भारतीय सीमा में आ जाते हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह पक्षी भी रास्ता भटकने के चलते भारतीय सीमा में आ गया और किसी कारण से उसकी मौत हो गई.
हालांकि, बीएसएफ के जवान इन दिनों सीमा पर मुस्तैद हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को हल्के में नहीं लेना चाहते हैं. इस प्रकार के पक्षी अथवा अन्य संदिग्ध गतिविधि पर बीएसएफ की पैनी नजर बनी हुई है.