ETV Bharat / bharat

सीमापुरी में ब्लास्ट की साजिश हुई नाकाम, IED को दिलशाद गार्डन में किया गया डिस्पोज ऑफ - एनएसजी सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग

शाहदरा जिला के ओल्ड सीमापुरी के एक मकान में भारी मात्रा में मिले IED को दिलशाद गार्डन में डिस्पोज ऑफ यानी नष्ट कर दिया गया है.

suspicious-bag-found
सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग मिला
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 10:39 PM IST

नई दिल्ली : शाहदरा जिला के ओल्ड सीमापुरी के एक मकान में भारी मात्रा में मिले IED को दिलशाद गार्डन के जे एंड के ब्लॉक के डिस्ट्रिक्ट पार्क में डिस्पोज ऑफ यानी नष्ट कर दिया गया है. बता दें कि गाजीपुर फूल मंडी में मिले आरडीएक्स की जांच में जुटी स्पेशल सेल की टीम जब ओल्ड सीमापुरी के एक मकान में पहुंची तो मकान बंद मिला. मकान के अंदर जाकर देखा तो मकान में एक संदिग्ध बैग रखा था.

सीमापुरी में ब्लास्ट की साजिश हुई नाकाम.

बैग की जांच के लिए एनएसजी की टीम को बुलाया गया. एनएसजी की टीम की को जांच में बैग में विस्फोटक आईडी होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद एनएसजी की टीम ने बम डिस्पोजल वैन की मदद से IED को पास में ही दिलशाद गार्डन के डिस्ट्रिक्ट पार्क में ले गई. जहां एक बड़े गड्ढे में आईईडी को डिफ्यूज किया गया.

यह भी पढ़ें- लावारिस बैग में मिला IED, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस मकान में रह रहे संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही है. शक है कि गाजीपुर फूल मंडी में आरडीएक्स प्लांट करने में भी इन्हीं संदिग्ध का हाथ है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में 14 जनवरी को लावारिस बम मिला था. बम निरोधक दस्ते और एनएसजी की टीम ने बैग से आईईडी को बरामद कर इसे डिफ्यूज कर दिया था. गाजीपुर फूल मंडी के विक्रेता की सतर्कता से दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इस बैग से आईईडी को डिफ्यूज कर दिया था.

नई दिल्ली : शाहदरा जिला के ओल्ड सीमापुरी के एक मकान में भारी मात्रा में मिले IED को दिलशाद गार्डन के जे एंड के ब्लॉक के डिस्ट्रिक्ट पार्क में डिस्पोज ऑफ यानी नष्ट कर दिया गया है. बता दें कि गाजीपुर फूल मंडी में मिले आरडीएक्स की जांच में जुटी स्पेशल सेल की टीम जब ओल्ड सीमापुरी के एक मकान में पहुंची तो मकान बंद मिला. मकान के अंदर जाकर देखा तो मकान में एक संदिग्ध बैग रखा था.

सीमापुरी में ब्लास्ट की साजिश हुई नाकाम.

बैग की जांच के लिए एनएसजी की टीम को बुलाया गया. एनएसजी की टीम की को जांच में बैग में विस्फोटक आईडी होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद एनएसजी की टीम ने बम डिस्पोजल वैन की मदद से IED को पास में ही दिलशाद गार्डन के डिस्ट्रिक्ट पार्क में ले गई. जहां एक बड़े गड्ढे में आईईडी को डिफ्यूज किया गया.

यह भी पढ़ें- लावारिस बैग में मिला IED, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस मकान में रह रहे संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही है. शक है कि गाजीपुर फूल मंडी में आरडीएक्स प्लांट करने में भी इन्हीं संदिग्ध का हाथ है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में 14 जनवरी को लावारिस बम मिला था. बम निरोधक दस्ते और एनएसजी की टीम ने बैग से आईईडी को बरामद कर इसे डिफ्यूज कर दिया था. गाजीपुर फूल मंडी के विक्रेता की सतर्कता से दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इस बैग से आईईडी को डिफ्यूज कर दिया था.

Last Updated : Feb 17, 2022, 10:39 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.