ETV Bharat / bharat

J&K: आतंकी मंसूबों पर फिरा पानी, सुरक्षा बलों ने 6 ग्रेनेड किए बरामद - Srinagar Bemina area

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से सुरक्षा बलों ने छह ग्रेनेड बरामद किए. CRPF के प्रवक्ता अभिराम ने बताया, आज बेमिना में CRPF की Quick Action Team ने बंकर के पास से करीब आधा दर्जन ग्रेनेड बरामद किए गए. पढ़ें पूरी खबर...

ग्रेनेड बरामद
ग्रेनेड बरामद
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 12:56 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी आए दिन घाटी को दहलाने के लिए नापाक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं. हाालंकि, देश की सेना उसके मंसूबों को हर बार नाकाम किया है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने सोमवार को श्रीनगर के बेमिना इलाके (Bemina Area) से कम से कम छह ग्रेनेड बरामद किए.

CRPF के प्रवक्ता अभिराम (CRPF spokesperson Abhiram) ने ईटीवी भारत को बताया, आज बेमिना में CRPF की क्विक एक्शन टीम ने (CRPF's Quick Action Team - QAT) बंकर के पास से करीब आधा दर्जन ग्रेनेड बरामद किए गए.

उन्होंने आगे कहा कि सड़क खोलने वाली पार्टी द्वारा क्षेत्र में कुछ दफन होने का संदेह होने के बाद बम निरोधक दस्ते (Bomb disposal squad) को बुलाया गया था.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला

उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि किसी ने चेक प्वाइंट पर कड़ी जांच के चलते वहां ग्रेनेड छिपाए थे. फिलहाल आगे की जांच जारी है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी आए दिन घाटी को दहलाने के लिए नापाक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं. हाालंकि, देश की सेना उसके मंसूबों को हर बार नाकाम किया है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने सोमवार को श्रीनगर के बेमिना इलाके (Bemina Area) से कम से कम छह ग्रेनेड बरामद किए.

CRPF के प्रवक्ता अभिराम (CRPF spokesperson Abhiram) ने ईटीवी भारत को बताया, आज बेमिना में CRPF की क्विक एक्शन टीम ने (CRPF's Quick Action Team - QAT) बंकर के पास से करीब आधा दर्जन ग्रेनेड बरामद किए गए.

उन्होंने आगे कहा कि सड़क खोलने वाली पार्टी द्वारा क्षेत्र में कुछ दफन होने का संदेह होने के बाद बम निरोधक दस्ते (Bomb disposal squad) को बुलाया गया था.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला

उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि किसी ने चेक प्वाइंट पर कड़ी जांच के चलते वहां ग्रेनेड छिपाए थे. फिलहाल आगे की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.