ETV Bharat / bharat

टेरर फंडिंग: शाहरुख का कोतवाली पहुंचने का वीडियो आया सामने, सरेंडर पर सस्पेंस बरकरार

प्रयागराज में सोशल मीडिया पर टेरर फंडिंग के मामले में संदिग्ध शाहरुख का सरेंडर करने के लिए कोतवाली पहुंचने का वीडियो सामने आया है. पुलिस शाहरुख के सरेंडर करने या गिरफ्तार किए जाने से इनकार कर रही है.

टेरर फंडिंग
टेरर फंडिंग
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 11:05 AM IST

प्रयागराज: टेरर फंडिंग मामले में आरोपी जीशान की निशानदेही पर एटीएस टीम ने डांडी मकसूदाबाद मोहल्ले स्थित पोल्ट्री फार्म से आईईडी डिवाइस बरामद की थी. इसे बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर निष्क्रिय किया था. इसके बाद से ही पोल्ट्री फार्म मालिक शाहरुख गायब था. शुक्रवार की शाम को शाहरुख के फेसबुक ने अपने दो वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उसने दिखाया कि वो सरेंडर करने के लिए कोतवाली पहुंचा. इसके साथ ही इस वीडियो में शाहरुख ने खुद को पूरी तरह से बेकसूर बताया.

उसने बताया कि जीशान कानपुर में खजूर का शोरूम खोलने वाला था और उसमें उसे नौकरी देने की बात कही थी. इसके लिए जीशान ने बकायदा उसका इंटरव्यू भी लिया और नौकरी के साथ ही बुलेट भी चलाने के लिए देने का वादा किया था. उसी के लालच में आकर, उसने उस पैकेट को अपने पोल्ट्री फार्म में रखा था. इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि उसे ये जानकारी नहीं थी कि उस पैकेट में क्या था.

उसने यह भी सफाई दी है कि उसे जानकारी होती कि पैकेट में विस्फोटक है तो वो उसे अपने पोल्ट्री फार्म में नहीं रखता. शाहरुख ने फेसबुक पर दो वीडियो अपलोड किये. इसके बाद वो फेसबुक पर लाइव करते हुए कोतवाली के बाहर तक पहुंच गया. जहां उसने ये कहकर लाइव बंद कर दिया कि अब वो अंदर जा रहा है और लोग उसके लिए दुआ करें.

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी के सिर पर 11 लाख के इनाम का मामला, बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने पहुंची कोलकाता पुलिस की पिटाई


जब इस मामले में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि शाहरुख के सरेंडर करने की कोई जानकारी उनके पास नहीं है. वहीं इस मामले में दिल्ली से पकड़े गए ओसामा के चाचा हुबैद उर रहमान के करेली थाने में जाकर सरेंडर करने की चर्चा जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि हुबैद उर रहमान ने अकेले ही करेली थाने में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया.

प्रयागराज: टेरर फंडिंग मामले में आरोपी जीशान की निशानदेही पर एटीएस टीम ने डांडी मकसूदाबाद मोहल्ले स्थित पोल्ट्री फार्म से आईईडी डिवाइस बरामद की थी. इसे बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर निष्क्रिय किया था. इसके बाद से ही पोल्ट्री फार्म मालिक शाहरुख गायब था. शुक्रवार की शाम को शाहरुख के फेसबुक ने अपने दो वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उसने दिखाया कि वो सरेंडर करने के लिए कोतवाली पहुंचा. इसके साथ ही इस वीडियो में शाहरुख ने खुद को पूरी तरह से बेकसूर बताया.

उसने बताया कि जीशान कानपुर में खजूर का शोरूम खोलने वाला था और उसमें उसे नौकरी देने की बात कही थी. इसके लिए जीशान ने बकायदा उसका इंटरव्यू भी लिया और नौकरी के साथ ही बुलेट भी चलाने के लिए देने का वादा किया था. उसी के लालच में आकर, उसने उस पैकेट को अपने पोल्ट्री फार्म में रखा था. इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि उसे ये जानकारी नहीं थी कि उस पैकेट में क्या था.

उसने यह भी सफाई दी है कि उसे जानकारी होती कि पैकेट में विस्फोटक है तो वो उसे अपने पोल्ट्री फार्म में नहीं रखता. शाहरुख ने फेसबुक पर दो वीडियो अपलोड किये. इसके बाद वो फेसबुक पर लाइव करते हुए कोतवाली के बाहर तक पहुंच गया. जहां उसने ये कहकर लाइव बंद कर दिया कि अब वो अंदर जा रहा है और लोग उसके लिए दुआ करें.

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी के सिर पर 11 लाख के इनाम का मामला, बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने पहुंची कोलकाता पुलिस की पिटाई


जब इस मामले में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि शाहरुख के सरेंडर करने की कोई जानकारी उनके पास नहीं है. वहीं इस मामले में दिल्ली से पकड़े गए ओसामा के चाचा हुबैद उर रहमान के करेली थाने में जाकर सरेंडर करने की चर्चा जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि हुबैद उर रहमान ने अकेले ही करेली थाने में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.