ETV Bharat / bharat

5 Members of A Non Local Family Died In Kupwara : कुपवाड़ा में संदिग्ध दम घुटने से एक गैर-स्थानीय परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई - परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई

बीएमओ क्रालपोरा ने परिवार के सदस्यों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दम घुटने का संभावित मामला हो सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शवों के स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के बाद वास्तविक विवरण सामने आएगा.

5 Members of A Non Local Family Died In Kupwara
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 2:28 PM IST

कुपवाड़ा: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में ठहरे एक गैर-स्थानीय परिवार के पांच सदस्यों की मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात संदिग्ध रूप से दम घुटने से मौत हो गई. रिपोर्टों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी माजिद अंसारी का परिवार, जो क्रालपोरा में किराए के मकान में रह रहा था. बुधवार की सुबह परिवार के सभी सदस्य बेहोश पाये गये. जैसे ही इन्हें पास के डॉक्टर के पास ले जाया गया उन्होंने सभी बेहोश लोगों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें : Parliament budget session 2023: राज्यसभा में खड़गे बोले- सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को क्यों बढ़ाया जा रहा है?

मृतकों में अहमद हुसैन का बेटा माजिद अंसारी (35), उसकी पत्नी सोहाना खातून (30), उनके बच्चे फैजान अंसारी (4), अबू जर (3) और कुछ दिनों का शिशु शामिल है. बीएमओ क्रालपोरा ने परिवार के सदस्यों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दम घुटने का संभावित मामला हो सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शवों के स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के बाद वास्तविक विवरण सामने आएगा. उन्होंने कहा कि हमने शवों को यहां लाने के लिए दो एंबुलेंस भेजी हैं, एक बार जब हमें वास्तविक जानकारी मिल जाएगी, तो हम उसके अनुसार साझा करेंगे.

कुपवाड़ा: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में ठहरे एक गैर-स्थानीय परिवार के पांच सदस्यों की मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात संदिग्ध रूप से दम घुटने से मौत हो गई. रिपोर्टों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी माजिद अंसारी का परिवार, जो क्रालपोरा में किराए के मकान में रह रहा था. बुधवार की सुबह परिवार के सभी सदस्य बेहोश पाये गये. जैसे ही इन्हें पास के डॉक्टर के पास ले जाया गया उन्होंने सभी बेहोश लोगों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें : Parliament budget session 2023: राज्यसभा में खड़गे बोले- सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को क्यों बढ़ाया जा रहा है?

मृतकों में अहमद हुसैन का बेटा माजिद अंसारी (35), उसकी पत्नी सोहाना खातून (30), उनके बच्चे फैजान अंसारी (4), अबू जर (3) और कुछ दिनों का शिशु शामिल है. बीएमओ क्रालपोरा ने परिवार के सदस्यों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दम घुटने का संभावित मामला हो सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शवों के स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के बाद वास्तविक विवरण सामने आएगा. उन्होंने कहा कि हमने शवों को यहां लाने के लिए दो एंबुलेंस भेजी हैं, एक बार जब हमें वास्तविक जानकारी मिल जाएगी, तो हम उसके अनुसार साझा करेंगे.

पढ़ें : PM Modi in Special Jacket: संसद में आज नीली जैकेट में दिखे पीएम मोदी, जानें क्यों है खास

पढ़ें : Reserve Bank of India : आरबीआई ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत किया

पढ़ें : IAF aircraft departs for Syria: वायु सेना का हरक्यूलिस विमान दवाओं, राहत सामग्रियों संग सीरिया पहुंचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.