इम्फाल : मणिपुर के कंगपोकपी जिले में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के हमले में पांच लोगों की हो गई है. पुलिस के मुताबिक, कंगपोकपी जिले के बी गामनोम गांव में मंगलवार को दो उग्रवादियों के अंतमि संस्कार के लिए लोग जमा हुए थे, इस दौरान संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने भीड़ पर गोलियां चला दीं.
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान के दौरान दो उग्रवादियों को मार गिराया था और उनके अंतमि संस्कार के लिए लोग जमा हुए थे. आईजी लुनसेह किपगेन ने बताया कि फायरिंग में पांच लोग मारे गए हैं. तीन शव बरामद किए गए हैं. तलाश जारी है.
संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा लोगों के एक समूह पर की गई गोलीबारी में आठ साल के एक लड़के की भी मौत हो गई और दो अन्य ग्रमीण घायल हुए हैं.
यह घटना सुरक्षा बलों द्वारा प्रतिबंधित कुकी नेशनल लिबरेशन आर्मी (केएनएलए) से जुड़े चार आतंकवादियों को मार गिराने के दो दिन बाद हुई है.
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घटना की निंदा की और इसे आतंकवादी कृत्य करार दिया.
बता दें, असम राइफल्स और भारतीय सेना की 3 कोर ने 10 अक्टूबर को मणिपुर के हिंगोरानी में संयुक्त अभियान के दौरान चार उग्रवादियों को मार गिराया था. मारे गए उग्रवादी कुकी समूह के थे. इसके बाद से क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
यह भी पढ़ें- पुंछ में शहीद हुए जवानों में किसी का 39 दिन का बेटा तो किसी की चार महीने पहले हुई थी शादी