ETV Bharat / bharat

बिहार : सुशील मोदी ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन - Sushil Modi nomination for Rajya Sabha

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के कारण राज्यसभा की सीट खाली हुई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने आज नामांकन दाखिल किया. पढ़ें विस्तार से...

sushil modi
सुशील मोदी
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 4:02 PM IST

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.

sushil modi
सुशील मोदी ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन

नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद सुशील कुमार मोदी ने पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया, इसके लिए आभार और धन्यवाद है. उन्होंने इसके अलावा राजग के अन्य घटक दल के नेताओं-- बिहार के मुख्यमंत्री, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि राजग के सभी घटक दलों के विधायकों का समर्थन उन्हें प्राप्त है.

इस दौरान राजग के नेताओं ने 'विक्टरी साइन' दिखाते हुए जीत का दावा किया.

राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन तीन दिसंबर है. अगर जरूरत पड़ी तो 14 दिसंबर को राज्यसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. वैसे, विपक्ष की ओर से अब तक किसी भी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है. राजग उम्मीदवार सुशील कुमार मोदी के खिलाफ महागठबंधन प्रत्याशी नहीं तय कर पाया है. संख्या बल के हिसाब से मोदी की जीत तय मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें- भारतीय युवा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किए गए बीवी श्रीनिवास

उल्लेखनीय है कि लोजपा के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. एलजेपी की ओर से रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को राज्यसभा भेजने की मांग हो रही थी. लेकिन बीजेपी तैयार नहीं हुई. इसके बाद महागठबंधन रीना पासवान पर दांव लगाना चाहता था. लेकिन रीना पासवान तैयार नहीं हुई हैं.

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.

sushil modi
सुशील मोदी ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन

नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद सुशील कुमार मोदी ने पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया, इसके लिए आभार और धन्यवाद है. उन्होंने इसके अलावा राजग के अन्य घटक दल के नेताओं-- बिहार के मुख्यमंत्री, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि राजग के सभी घटक दलों के विधायकों का समर्थन उन्हें प्राप्त है.

इस दौरान राजग के नेताओं ने 'विक्टरी साइन' दिखाते हुए जीत का दावा किया.

राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन तीन दिसंबर है. अगर जरूरत पड़ी तो 14 दिसंबर को राज्यसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. वैसे, विपक्ष की ओर से अब तक किसी भी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है. राजग उम्मीदवार सुशील कुमार मोदी के खिलाफ महागठबंधन प्रत्याशी नहीं तय कर पाया है. संख्या बल के हिसाब से मोदी की जीत तय मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें- भारतीय युवा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किए गए बीवी श्रीनिवास

उल्लेखनीय है कि लोजपा के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. एलजेपी की ओर से रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को राज्यसभा भेजने की मांग हो रही थी. लेकिन बीजेपी तैयार नहीं हुई. इसके बाद महागठबंधन रीना पासवान पर दांव लगाना चाहता था. लेकिन रीना पासवान तैयार नहीं हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.