ETV Bharat / bharat

पांच शहरों में 12 निजी मेडिकल कॉलेजों का औचक निरीक्षण - निजी मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा गठित चिकित्सक दलों ने पांच शहरों में कथित तौर पर निर्धारित न्यूनतम मानक आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर रहे 12 निजी मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया (Surprise inspection of private medical college) और उनमें से एक को बंद करा दिया.

Union Health Ministry
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 10:09 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा गठित चिकित्सक दलों ने पांच शहरों में 12 निजी मेडिकल कॉलेजों का औचक निरीक्षण (Surprise inspection of private medical college) किया और एक को बंद करा दिया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाकी मेडिकल कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें- Covid Vaccination Campaign: 12 वर्ष व उससे अधिक आयु के लोगों के लिए कोवोवैक्स की सिफारिश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इन औचक निरीक्षणों की निगरानी की. कोविड-19 महामारी के दौरान कुछ कॉलेजों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वीकृति व मान्यता देने की औपचारिकता की गई, जिसके बाद मंत्रालय को उनमें से कुछ के खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा डॉक्टरों की तीन से छह टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने इस साल 15 जनवरी से धुले, जबलपुर, उदयपुर, हैदराबाद और चेन्नई में प्रशिक्षण व शिक्षण कार्यक्रम चलाने वाले 12 मेडिकल कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा गठित चिकित्सक दलों ने पांच शहरों में 12 निजी मेडिकल कॉलेजों का औचक निरीक्षण (Surprise inspection of private medical college) किया और एक को बंद करा दिया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाकी मेडिकल कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें- Covid Vaccination Campaign: 12 वर्ष व उससे अधिक आयु के लोगों के लिए कोवोवैक्स की सिफारिश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इन औचक निरीक्षणों की निगरानी की. कोविड-19 महामारी के दौरान कुछ कॉलेजों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वीकृति व मान्यता देने की औपचारिकता की गई, जिसके बाद मंत्रालय को उनमें से कुछ के खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा डॉक्टरों की तीन से छह टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने इस साल 15 जनवरी से धुले, जबलपुर, उदयपुर, हैदराबाद और चेन्नई में प्रशिक्षण व शिक्षण कार्यक्रम चलाने वाले 12 मेडिकल कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.