कोटा : राजस्थान के कोटा जिले के जाखोड़ा में शनिवार को श्रीरामशान्ताय जैविक कृषि अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण हुआ. समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी ने कहा कि देश में खाद्यान्न संकट को दूर करने के लिए हरित क्रांति लाई गई थी. लेकिन हरित क्रांति से ही रसायनिक खाद और कीटनाशकों का प्रयोग किया गया, और इसके कुछ दोष भी सामने आए.
सुरेश भैय्याजी ने कहा कि आज हम खाद-बीज के लिए स्वाबलंबी की जगह परावलंबी हो गए हैं. कीटनाशकों के प्रयोग से स्वास्थ्य पर विपरीत असर हुआ बीमारियां बढ़ती गईं और किसान बर्बाद होकर आत्महत्या को मजबूर हो गया. वह क्रांति के नाम पर एक दुष्चक्र में फंसते चला गया. इसको समाप्त करने के लिए प्रयास करने होंगे और प्राकृतिक और जैविक खेती की तरफ लौटना (Suresh Bhaiyyaji Joshi urges to adopt organic farming) होगा.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार जैविक और प्राकृतिक खेती के लिए पूरी तरह गंभीर है. सभी राज्य सरकारों से उन्होंने कहा है कि जितना भी ऐसा रकबा है जहां पर अभी तक ऑर्गेनिक खेती की जा रही है, उसका प्रमाणीकरण करके हमें भेज दें, ताकि हम उस एरिया को ऑर्गेनिक एरिया घोषित कर सकें. इससे किसानों को फायदा होगा. अभी किसान स्वयं जैविक खेती करता है, तो तीन साल तक लगातार उत्पादन आने पर ही उसे ऑर्गेनिक माना जाता है. लेकिन अगर राज्य की ओर से प्रमाणित कर भेजा जाता है, तो पहले साल में ही उसे ऑर्गेनिक प्रोडक्शन माना जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों ने परिश्रम करके देश को कृषि उत्पाद की दृष्टि से समृद्ध बनाया है. केंद्र सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में उनमें भी पहले क्रम पर होंगे. रासायनिक खेती ने जमीन को अनुपजाऊ बनाया है जिससे जलवायु परिवर्तन का संकट खड़ा हुआ है. आज प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने और के साथ साथ अच्छा स्वास्थ्य बनाने और कृषि निर्यात बढ़ाने के लिए हमें जैविक और प्राकृतिक खेती की ओर लौटना होगा. सरकार का प्रयास है कि भारत जैविक निर्यात की दृष्टि से पहले पांच देशों में शामिल हो.
यह भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी, क्यों कहा- 5 साल पूरा करे हेमंत सरकार
वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आने वाले समय में मिट्टी को बचाना चुनौती होगी. उर्वरा शक्ति को बचाना होगा. मिट्टी को बचाना और शुद्ध आहार उपलब्ध कराना ही मानव सेवा का पुनीत कार्य है. सरकार के प्रयासों से सकारात्मक परिवर्तन भी आया है. समाज समझ रहा है कि शुद्ध आहार ही संभावित बीमारियों से बचाएगा. आज मेड़ पर फलदार पौधे लगाने से और गौपालन पर कम ब्याज पर पैसा देने से किसान की आमदनी बढ़ी है. बहुआयामी आय से ही किसान आत्मनिर्भर बनेगा.