सूरत : गुजरात में बारडोली में स्थित एक घर में घुसे तीन चोरों के साथ 20 वर्षीय लड़की ने बड़ी निडरता से लडी. इतना ही उनके हथियार से घायल होने के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और अंतत: लुटेरों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. अभी उसके हाथ में 24 टांक लगे हैं. गुजरात पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश कर रही है. जानकारी के अनुसार चलथन की राम कबीर सोसाइटी में स्वैन परिवार अपनी दो बेटियों से साथ रहते हैं. उनकी बडी बेटी जो कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है. जो कॉलेज में आयोजित सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी ले रही है. आत्मरक्षा सीख लड़की रिया ने तीन चोरों के साथ अकेला मुकाबला किया. उसकी चुनौती से परेशान चोर बिना चोरी के ही भाग गए
हुआ यूं कि बाबूराम स्वैन मंगलवार को मिल में नाइट ड्यूटी पर थे. उनकी पत्नी अपनी दो बेटी रिया और ऋचा के साथ घर पर थी. रिया स्वैन रात में पढ़ाई कर रही थी क्योंकि उसकी वार्षिक परीक्षा चल रही थी. इस बीच मध्य रात्रि में करीब डेढ़ बजे के आस पास लाइट चली गई और पूरे इलाके में अंधेरा छा गया. अंधेरे का फायदा उठा एक चोर रिया के घर में घुस आया. घर के अंदर घुसा चोर को देख रिया ने चोर को ललकारा. सामने लड़की देख चोर उसके साथ भिड़ गया. उसे क्या पता था कि बच्ची जैसी दिखने वाली रिया असल में शेरनी है. चोर ने पैडल जैसी दिखने वाली वस्तु की मदद से रिया को बंधक बनाने की कोशिश की परंतु रिया उस पर भारी पड़ी.
अपने साथी को घिरा देख, बाहर इंतजार कर रहे उसके दो साथी भी घर के अंदर घुस आए. जब उनमें से उसकी छोटी बहन ऋचा के पास पहुंचा तो रिया चीख चीखकर अपनी बहन ऋचा और मां भारतीबेन को जगाया. इसी दौरान लड़ते हुए रिया के हाथ में गंभीर कट भी लगे जिसके लिए उसके हाथ में 24 टांके लगे हैं. हालांकि चोर बिना चोरी किए वहां से भाग खड़े हुए. जानकारी के मुताबिक गुजरात पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. रिया को कॉलेज में सिखाए जा रहे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग का काफी फायदा मिला. बारडोली के पाटीदारजिन साइंस कॉलेज की छात्रा है. उसने इस प्रशिक्षण को वास्तविक जीवन में प्रयोग कर दूसरों के लिए मिसाल बन गयी है. एक साथ तीन चोरों के साथ मुकाबला करने के बाद उसकी बहादुरी के किस्से कहते लोग थक नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुने गए बच्चे, जम्मू-कश्मीर से भी दो शामिल