अहमदाबाद : गुजरात के वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens of gujrat) से रूबरू होने के लिए सूरत ग्रामीण पुलिस (surat rural police) ने एक पहल शुरू की है. इसके तहत पुलिस कर्मी महीने में एक बार वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करेंगे.
इस बारे में एसपी उषा राडा ने कहा कि पुलिस उनकी समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश करेगी. यदि उन्हें स्वास्थ्य या सामाजिक सेवा की जरूरत होगी तो पुलिस प्रशासन उन्हें मुहैया कराएगी. उनकी समस्याओं का हल करने का प्रयास किया जाएगा. उनके आसपास पुलिस की मौजूदगी से भी उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से सामाजिक सुरक्षा भी मिलेगी.
पढ़ें : भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए डॉयमंड किंग ने खोला खजाना, जानें क्या है स्पेशल गिफ्ट
उन्होंने बताया कि उन घरों में पुलिस जाएगी, जहां वरिष्ठ नागरिक मौजूद हैं. आवश्यकता पड़ने पर एनजीओ की भी मदद लेंगे. आर्थिक तंगी या मानसिक तनाव से गुजर रहे वरिष्ठ नागरिकों की भी सरकारी स्तर पर मदद करने की कोशिश की जाएगी.