ETV Bharat / bharat

Surat News: सूरत नगर निगम ने सड़क पर थूकने वाले 18 हजार लोगों से वसूले 2 लाख रुपये - FINED PEOPLE WHO SPITTING ON THE ROAD

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सूरत नगर निगम ने सड़क के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले लोगों के जागरूक करने लिए उन पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. इसी कड़ी में निगम के द्वारा 18 हजार लोगों से 2 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला जा चुका है.

Fine imposed on those who spit on the road
सड़क पर थूकने वालों पर लगा जुर्माना
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 6:27 PM IST

सूरत : गुजरात के सूरत नगर निगम के द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में पहल करते हुए सड़क और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. निगम के मुताबिक इस सिलसिले में अभी तक 18000 लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. इतना ही नहीं इन लोगों से 2 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है. नगर निगम के द्वारा कार्रवाई करने के लिए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है.

शहर के सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर नजर रखने के लिए लगाए सीसीटीवी के फुटेज से लोगों पर नजर रखी जा रही है. सूरत की मेयर हेमाली बोघावाला ने बताया कि नागरिकों में स्वच्छता का ख्याल आए इसके लिए खास पहल की जा रही है. विशेष रूप से सार्वजनकि स्थान में कोई गंदगी ना हो इस बात को लेकर नगर निगम का तंत्र हमेशा अलर्ट रहेगा. उन्होंने कहा कि निगम के इंट्रीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल के माध्यम से सूरत पुलिस विभाग की मदद से अलग-अलग सीसीटीवी एरिया के फुटेज की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसमें पब्लिक प्लेस में थूकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. मेयर ने कहा कि इस तरह के लोगों की पहचान करने के बाद उन्हें ई चालान भेजा जा रहा है.

इतना ही नहीं अप्रैल महीने से सूरत के आरटीओ विभाग के साथ मिलकर नगर निगम के द्वारा काम को अंजाम दिया जाएगा. इससे सार्वजनिक स्थानों पर ध्रूमपान कर थूकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी. इस अभियान में शहर के लोगों का भी सहयोग मिलने की संभावना है. इससे सूरत को स्वच्छ सिटी बनाने में मदद मिलेगी. कार्रवाई में तेजी आने से 18 हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई का आंकड़ा काफी अधिक बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें - Explainer: इंदौर से तीन गुना अधिक राजधानी का बजट, फिर भी दिल्ली गंदी...?

सूरत : गुजरात के सूरत नगर निगम के द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में पहल करते हुए सड़क और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. निगम के मुताबिक इस सिलसिले में अभी तक 18000 लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. इतना ही नहीं इन लोगों से 2 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है. नगर निगम के द्वारा कार्रवाई करने के लिए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है.

शहर के सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर नजर रखने के लिए लगाए सीसीटीवी के फुटेज से लोगों पर नजर रखी जा रही है. सूरत की मेयर हेमाली बोघावाला ने बताया कि नागरिकों में स्वच्छता का ख्याल आए इसके लिए खास पहल की जा रही है. विशेष रूप से सार्वजनकि स्थान में कोई गंदगी ना हो इस बात को लेकर नगर निगम का तंत्र हमेशा अलर्ट रहेगा. उन्होंने कहा कि निगम के इंट्रीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल के माध्यम से सूरत पुलिस विभाग की मदद से अलग-अलग सीसीटीवी एरिया के फुटेज की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसमें पब्लिक प्लेस में थूकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. मेयर ने कहा कि इस तरह के लोगों की पहचान करने के बाद उन्हें ई चालान भेजा जा रहा है.

इतना ही नहीं अप्रैल महीने से सूरत के आरटीओ विभाग के साथ मिलकर नगर निगम के द्वारा काम को अंजाम दिया जाएगा. इससे सार्वजनिक स्थानों पर ध्रूमपान कर थूकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी. इस अभियान में शहर के लोगों का भी सहयोग मिलने की संभावना है. इससे सूरत को स्वच्छ सिटी बनाने में मदद मिलेगी. कार्रवाई में तेजी आने से 18 हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई का आंकड़ा काफी अधिक बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें - Explainer: इंदौर से तीन गुना अधिक राजधानी का बजट, फिर भी दिल्ली गंदी...?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.