ETV Bharat / bharat

गुजरात: सूरत में खुला भारत का पहला हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र

वेसु में 2,200 वर्ग फुट क्षेत्र में विकसित केंद्र का उद्घाटन जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह द्वारा 16 अगस्त को किया जाएगा. इस केंद्र का निर्माण चार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हुआ है.

हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र
हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 9:35 AM IST

सूरत : गुजरात का डायमंड सिटी सूरत में भारत का पहला ऑक्नश हाउस (india's first auction house ) बनाया गया है. रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (Gem and Jewellery Export Promotion Council-GJEPC) ने इस हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र विकसित किया है.

वेसु में 2,200 वर्ग फुट क्षेत्र में विकसित केंद्र का उद्घाटन जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह द्वारा 16 अगस्त को किया जाएगा. इस केंद्र का निर्माण चार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हुआ है.

हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र
हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र

बता दें कि पहले हीरे-जेवरों की नीलामी के लिए कोई उपयुक्त जगह नहीं होती थी. व्यापारियों को होटलों को किराए पर लेकर प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन करना पड़ता था, जहां कीमती हीरे के आभूषण रखने की कोई सुरक्षित सुविधा नहीं होती थी. जीजेईपीसी ने इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ऑक्शन हाउस बनाया.

हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र
हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र

पढ़ें : प्रधानमंत्री गुजरात में होने वाले निवेशक सम्मेलन को करेंगे संबोधित

इस संबंध में जीजेईपीसी वेस्टर्न जोन के चेयरमैन दिनेश नावडिया ने कहा कि टाइटेनियम स्क्वायर की चौथी मंजिले पर ऑक्शन हाउस बनाया गया है. करीब चार करोड़ रुपये की लागत से 2200 वर्ग फुट पर इसे बनाया गया है.

हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र
हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र

उन्होंने बताया कि ऑक्शन हाउस के बनने के बाद पहली बुकिंग 18 अगस्त की मिली है. ऑक्शन हाउस में 15 केबिन हैं जिनमें सेफ डिपोजिट वोल्ट, नवरत्न गैलरी, प्रशासनिक कार्यालय, कॉन्फ्रेंस रूम सहित 11 अन्य केबिन की व्यवस्था हैं.

सूरत : गुजरात का डायमंड सिटी सूरत में भारत का पहला ऑक्नश हाउस (india's first auction house ) बनाया गया है. रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (Gem and Jewellery Export Promotion Council-GJEPC) ने इस हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र विकसित किया है.

वेसु में 2,200 वर्ग फुट क्षेत्र में विकसित केंद्र का उद्घाटन जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह द्वारा 16 अगस्त को किया जाएगा. इस केंद्र का निर्माण चार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हुआ है.

हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र
हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र

बता दें कि पहले हीरे-जेवरों की नीलामी के लिए कोई उपयुक्त जगह नहीं होती थी. व्यापारियों को होटलों को किराए पर लेकर प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन करना पड़ता था, जहां कीमती हीरे के आभूषण रखने की कोई सुरक्षित सुविधा नहीं होती थी. जीजेईपीसी ने इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ऑक्शन हाउस बनाया.

हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र
हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र

पढ़ें : प्रधानमंत्री गुजरात में होने वाले निवेशक सम्मेलन को करेंगे संबोधित

इस संबंध में जीजेईपीसी वेस्टर्न जोन के चेयरमैन दिनेश नावडिया ने कहा कि टाइटेनियम स्क्वायर की चौथी मंजिले पर ऑक्शन हाउस बनाया गया है. करीब चार करोड़ रुपये की लागत से 2200 वर्ग फुट पर इसे बनाया गया है.

हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र
हीरा नीलामी-सह-प्रदर्शनी केंद्र

उन्होंने बताया कि ऑक्शन हाउस के बनने के बाद पहली बुकिंग 18 अगस्त की मिली है. ऑक्शन हाउस में 15 केबिन हैं जिनमें सेफ डिपोजिट वोल्ट, नवरत्न गैलरी, प्रशासनिक कार्यालय, कॉन्फ्रेंस रूम सहित 11 अन्य केबिन की व्यवस्था हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.