अहमदाबाद : गुजरात स्थित सूरत के डायमंड किंग (diamond king of surat) सावजी ढोलकिया (Savji Dholakia) ने इस बार टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic 2020) में हिस्सा ले रहीं भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) के लिए खजाना खोला है. सावजी ढोलकिया ने ऐलान किया है कि अगर महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी देश को ओलंपिक मेडल दिलाती हैं, तो उन्हें 11 लाख रुपये का घर या नई कार भेंट करेंगे.
सोशल मीडिया (social media) में जहां एक तरफ भारतीय महिला हॉकी टीम का लोग उत्साह बढ़ा रहे हैं, वहीं, अब डायमंड किंग का ये ऐलान चर्चा का विषय बन गया है.
बता दें कि डायमंड किंग सावजी ढोलकिया को लोग दिलदार मानते हैं, जो अपने कर्मचारियों को हर साल दिवाली बोनस के रूप में घर, नई कार या गहने गिफ्ट करते हैं. कम ही लोग जानते है कि हीरों की परख रखने वाले डायमंड किंग को खेल जगत में काफी दिलचस्पी है. यही वजह है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भारतीय महिला हॉकी टीम को महंगा गिफ्ट देने का बड़ा ऐलान कर दिया है.
पढ़ें : Tokyo Olympics 2020, Day 13: शिवपाल सिंह फाइनल में क्वालीफाई करने से चूके
गौरतलब है कि महिला हॉकी टीम ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसकी सराहना करते हुए सावजी ढोलकिया ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट में खिलाड़ियों के लिए उपहार का ऐलान किया और बताया कि ये उपहार उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से दिया जाएगा.
उन्होंने लिखा कि अगर महिला हॉकी टीम देश को ओलंपिक पदक दिलाती है, तो एच के ग्रुप महिला हॉकी खिलाड़ियों को 11 लाख का घर या एक नई कार उपहार के रूप में देगा. देश की बेटियों ने जो जज्बा दिखाया उसने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है.
-
मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यदि वे फ़ाइनल मुक़ाबला जीतती हैं तो हरि कृष्णा ग्रुप उन महिला हॉकी खिलाड़ियों को 11 लाख रुपए का घर या एक नई कार प्रदान करेगा, जिन्हें वित्तीय सहायता की सख्त जरूरत है। हमारी लड़कियां #TokyoOlympics में हर कदम के साथ इतिहास रच रही हैं। pic.twitter.com/8hegBzoYuf
— Savji Dholakia (@SavjiDholakia) August 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यदि वे फ़ाइनल मुक़ाबला जीतती हैं तो हरि कृष्णा ग्रुप उन महिला हॉकी खिलाड़ियों को 11 लाख रुपए का घर या एक नई कार प्रदान करेगा, जिन्हें वित्तीय सहायता की सख्त जरूरत है। हमारी लड़कियां #TokyoOlympics में हर कदम के साथ इतिहास रच रही हैं। pic.twitter.com/8hegBzoYuf
— Savji Dholakia (@SavjiDholakia) August 3, 2021मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यदि वे फ़ाइनल मुक़ाबला जीतती हैं तो हरि कृष्णा ग्रुप उन महिला हॉकी खिलाड़ियों को 11 लाख रुपए का घर या एक नई कार प्रदान करेगा, जिन्हें वित्तीय सहायता की सख्त जरूरत है। हमारी लड़कियां #TokyoOlympics में हर कदम के साथ इतिहास रच रही हैं। pic.twitter.com/8hegBzoYuf
— Savji Dholakia (@SavjiDholakia) August 3, 2021
पहली बार ओलंपिक में महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है. हम महिला हॉकी टीम को बताना चाहते हैं कि देश के 130 करोड़ भारतीय हमारी महिला टीम के साथ है. महिला हॉकी खिलाड़ियों के लिए यह हमारी ओर से एक छोटा-सा प्रयास है, जिससे हम खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा सकें.