ETV Bharat / bharat

Surajkund Mela 2023: उपराष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का किया उद्घाटन, 17 देश शामिल

उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ ने 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन (36th Surajkund handicrafts mela) कर दिया है. यह मेला 3 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक चलेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार इस मेले में करीब 17 देश पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल हैं. जिसके चलते मेले की महत्ता और बढ़ गई है.

Surajkund Mela 2023
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 10:32 PM IST

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में रंगारंग कार्यक्रम.

फरीदाबाद: 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन विधिवत तरीके से हो गया है. सूरजकुंड मेला 15 दिनों तक चलेगा. 3 फरवरी से शुरू हुए मेला 19 फरवरी तक चलेगा. इस मेले में इस बार शंघाई सहयोगी राष्ट्र के करीब 17 देश पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल हो रहे हैं. वहीं, नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों को थीम स्टेट बनाया गया है. यही वजह है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और आला अधिकारियों की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस मेले का उद्घाटन किया.

उद्घाटन समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ ने मेले का दौरा भी किया. अलग-अलग स्टॉल पर जाकर देश विदेश से आए कलाकारों के साथ बातचीत की. खास तौर पर बात करें मेले में आकर्षण का केंद्र बना अपना घर की, तो वहां पर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश के उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ आला अधिकारियों के साथ पहुंचे. उन्होंने हरियाणा की विरासत को देखा. इसके बाद मुख्य चौपाल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई तरह के परफॉर्मेंस भी हुए और एकता में अनेकता का मैसेज भी दिया गया.

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन

मेले के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीप सिंह धनखड़ ने कहा कि, 'यह गौरवान्वित पल है कि आज मैं यहां मौजूद हूं. मैं अपने आप को भाग्यशाली मान रहा हूं, क्योंकि जिस तरह से यह आयोजन हरियाणा में हो रहा है और देश-विदेश के कलाकारों एक ही मंच पर एक ही मेले में आकर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिल जाता है. यही वजह है कि देश-विदेश से आए हुए कलाकारों को भी एक मंच मिलता है, ताकि अपनी कला को देश और विदेश तक पहुंचा सकें. हर साल की भांति इस साल भी कलाकारों को एक समृद्ध क्षेत्र में एक ही मंच पर लाने का भी प्रयास काफी सराहनीय है.'

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार देगी अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण, 3 माह में तय किया जाएगा कोटा: CM

वहीं, लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, यह हमारे लिए गौरवान्वित पल है. हमने एक ऐसा मंच तैयार किया है, जिसके जरिए देश-विदेश कलाकारों को एक ही जगह अपने कला को दर्शाने का लोगों के सामने रखने को मंच मिला है. सीएम ने कहा कि, हमारी कोशिश यही रहती है कि तमाम देश विदेश से आए कलाकारों का यहां पर लोग प्रदर्शन देख सकें. उनकी कला को समझ सकें, बल्कि समझ नहीं महसूस कर सकें.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, उम्मीद है कि हर साल की भांति इस साल भी लाखों की संख्या में लोग मेले में आएंगे. खास तौर पर हरियाणा की बात करें तो कृष्ण भगवान ने हरियाणा की धरती से ही एकता का संदेश दिया था और अब सूरजकुंड मेला देश में विदेश में विख्यात हो चुका है. सीएम ने कहा कि, आशा है कि इस मेले के जरिए लोगों को एक अपनी पहचान मिलती रहेगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में MBBS में एक साल पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद, सिलेबस के लिए टीम गठित

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में रंगारंग कार्यक्रम.

फरीदाबाद: 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन विधिवत तरीके से हो गया है. सूरजकुंड मेला 15 दिनों तक चलेगा. 3 फरवरी से शुरू हुए मेला 19 फरवरी तक चलेगा. इस मेले में इस बार शंघाई सहयोगी राष्ट्र के करीब 17 देश पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल हो रहे हैं. वहीं, नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों को थीम स्टेट बनाया गया है. यही वजह है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और आला अधिकारियों की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस मेले का उद्घाटन किया.

उद्घाटन समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ ने मेले का दौरा भी किया. अलग-अलग स्टॉल पर जाकर देश विदेश से आए कलाकारों के साथ बातचीत की. खास तौर पर बात करें मेले में आकर्षण का केंद्र बना अपना घर की, तो वहां पर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश के उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ आला अधिकारियों के साथ पहुंचे. उन्होंने हरियाणा की विरासत को देखा. इसके बाद मुख्य चौपाल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई तरह के परफॉर्मेंस भी हुए और एकता में अनेकता का मैसेज भी दिया गया.

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन

मेले के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीप सिंह धनखड़ ने कहा कि, 'यह गौरवान्वित पल है कि आज मैं यहां मौजूद हूं. मैं अपने आप को भाग्यशाली मान रहा हूं, क्योंकि जिस तरह से यह आयोजन हरियाणा में हो रहा है और देश-विदेश के कलाकारों एक ही मंच पर एक ही मेले में आकर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिल जाता है. यही वजह है कि देश-विदेश से आए हुए कलाकारों को भी एक मंच मिलता है, ताकि अपनी कला को देश और विदेश तक पहुंचा सकें. हर साल की भांति इस साल भी कलाकारों को एक समृद्ध क्षेत्र में एक ही मंच पर लाने का भी प्रयास काफी सराहनीय है.'

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार देगी अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण, 3 माह में तय किया जाएगा कोटा: CM

वहीं, लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, यह हमारे लिए गौरवान्वित पल है. हमने एक ऐसा मंच तैयार किया है, जिसके जरिए देश-विदेश कलाकारों को एक ही जगह अपने कला को दर्शाने का लोगों के सामने रखने को मंच मिला है. सीएम ने कहा कि, हमारी कोशिश यही रहती है कि तमाम देश विदेश से आए कलाकारों का यहां पर लोग प्रदर्शन देख सकें. उनकी कला को समझ सकें, बल्कि समझ नहीं महसूस कर सकें.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, उम्मीद है कि हर साल की भांति इस साल भी लाखों की संख्या में लोग मेले में आएंगे. खास तौर पर हरियाणा की बात करें तो कृष्ण भगवान ने हरियाणा की धरती से ही एकता का संदेश दिया था और अब सूरजकुंड मेला देश में विदेश में विख्यात हो चुका है. सीएम ने कहा कि, आशा है कि इस मेले के जरिए लोगों को एक अपनी पहचान मिलती रहेगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में MBBS में एक साल पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद, सिलेबस के लिए टीम गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.