ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा से कहा- जाइये 'उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति से जाकर माफी मांगिए'

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा के निलंबन मामले में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि आपने बिना शर्त माफी की बात कही थी, जाइये उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से जाकर मिलिए. (Raghav Chadha to meet Jagdeep Dhankhar, RS MP Raghav Chadha)

SC asks suspended RS MP Raghav Chadha
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा
author img

By PTI

Published : Nov 3, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 1:24 PM IST

नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा के निलंबन मामले की सुनवाई की. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमकर फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लफ्जों में कहा कि आपने बिना शर्त माफी मांगने की बात कही थी. कोर्ट ने कहा कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से जाकर माफी मांगें. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि कथित रूप से राज्यसभा में गतिरोध फैलाने के आरोप में आप सभापति से माफी मांगें.

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कही ये बात
सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि आपने बिना शर्त माफी मांगने की बात कही थी, इसलिए आप राज्यसभा सभापति से समय मांगकर मिलिए और माफी मांगिए. कोर्ट ने आगे कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है क्योंकि इससे सदन और उपराष्ट्रपति की गरिमा जुड़ी है.

पढ़ें: SC on Raghav Chadha Plea: सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा के निलंबन के खिलाफ दायर याचिका पर जारी किया नोटिस

राघव चड्ढा के वकील ने दिया बयान
वहीं, राघव चड्ढा के वकील शादान फरासत ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि मेरे मुवक्किल राघव चड्ढा राज्यसभा में सबसे युवा हैं. उनको माफी मांगने में कोई गुरेज नहीं है. वह पहले भी माफी मांगने के लिए तैयार थे. वहीं, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि राघव चड्ढा को जल्द से जल्द यह काम कर लेना चाहिए. सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ इनकी सहानुभूति पर विचार कर सकते हैं.

नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा के निलंबन मामले की सुनवाई की. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमकर फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लफ्जों में कहा कि आपने बिना शर्त माफी मांगने की बात कही थी. कोर्ट ने कहा कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से जाकर माफी मांगें. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि कथित रूप से राज्यसभा में गतिरोध फैलाने के आरोप में आप सभापति से माफी मांगें.

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कही ये बात
सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि आपने बिना शर्त माफी मांगने की बात कही थी, इसलिए आप राज्यसभा सभापति से समय मांगकर मिलिए और माफी मांगिए. कोर्ट ने आगे कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है क्योंकि इससे सदन और उपराष्ट्रपति की गरिमा जुड़ी है.

पढ़ें: SC on Raghav Chadha Plea: सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा के निलंबन के खिलाफ दायर याचिका पर जारी किया नोटिस

राघव चड्ढा के वकील ने दिया बयान
वहीं, राघव चड्ढा के वकील शादान फरासत ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि मेरे मुवक्किल राघव चड्ढा राज्यसभा में सबसे युवा हैं. उनको माफी मांगने में कोई गुरेज नहीं है. वह पहले भी माफी मांगने के लिए तैयार थे. वहीं, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि राघव चड्ढा को जल्द से जल्द यह काम कर लेना चाहिए. सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ इनकी सहानुभूति पर विचार कर सकते हैं.

Last Updated : Nov 3, 2023, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.