बिलासपुर : हाथियों को देखने जंगल के अंदर गए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं उनकी पत्नी श्वेता बंसल हाथी के हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला अस्पताल में घायल अवस्था में दोनों का उपचार जारी है. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया. बीते 3 दिनों से मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र (Pendra Forest Range) के अमारू वन बीट में 14 हाथियों का दल आया हुआ था.
हाथियों के आने की सूचना पर पुलिस अधीक्षिक परिवार के साथ निकले. जंगल में विचरण कर रहे हाथी जब बाहर से नजर नहीं आए, तो पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी कुछ पुलिस जवान एवं स्थानीय ग्रामीणों को लेकर जंगल के भीतर के भीतर जा घुसे. जंगल में हाथियों के नजदीक ना जाने की हिदायत हाथी निगरानी दल ने पुलिस अधीक्षक को दी पर हिदायत को नजरअंदाज करते हुए हाथियों को नजदीक से देखने की लालसा में हाथियों के करीब जा पहुंचे.
बाल-बाल बची जान
इंसान को अपने नजदीक पाकर हाथियों का दल आक्रामक हो उठा और हमलावर हो गया. अचानक हाथियों के हमलावर होने से पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी को लेकर भागने लगे तभी एक बड़ा नर हाथी उन तक पहुंच गया और एसपी पर हमला कर दिया लेकिन तभी हाथी निगरानी दल एवं वन कर्मियों ने हो-हल्ला मचा कर हाथी को भगा दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
हालांकि हाथी के हमले से पुलिस अधीक्षक के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. हाथियों के इस हमले में उनकी पत्नी और कुछ पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए हैं. एसपी को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया.
पढ़ें - आखिरकार कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए WHO से मिली मंजूरी
नजदीक से देखने और वीडियो बनाने की लालच में बने शिकार
पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पत्नी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बिलासपुर ले जाने की तैयारी प्रशासन ने की है. वहीं, पूरे मामले पर मरवाही वन मंडल के डीएफओ का कहना है कि पुलिस अधीक्षक अपने परिवार सहित हाथी को देखने गए थे. वन अमला अपनी निगरानी में लगा हुआ था.
ग्रामीणों के बताने के बाद हाथियों को नजदीक के देखने और उनका वीडियो बनाने पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल की पत्नी श्वेता बंसल पेड़ की आड़ से हट कर खुले इलाके में चली गईं जहां हाथियों की नजर पुलिस अधीक्षक की पत्नी और पुलिस अधीक्षक पर पड़ी. जिसे देख कर मादा हाथी ने पुलिस अधीक्षक और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया. हाथियों को अपनी ओर आता देख पुलिस अधीक्षक एवं उसकी पत्नी भागने की कोशिश की. भागने के दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.