नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार को ट्वीट करके लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का निधन हो जाने की बात कही, लेकिन भाजपा नेताओं द्वारा महाजन के स्वस्थ होने की जानकारी मिलने के बाद थरूर ने अपना ट्वीट हटा दिया.
ताई के छोटे बेटे मंदार महाजन ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उनकी मां एकदम स्वस्थ हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के निधन की अफवाहों पर ध्यान न दें.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा कि इंदौर प्रशासन के साथ क्रॉस चेकिंग के बिना समाचार चैनल मेरे तथाकथित निधन की खबरें कैसे चला सकते हैं. मेरी भतीजी ने थरूर का ट्विटर पर खंडन किया, लेकिन बिना पुष्टि के इस तरह की खबरों की घोषणा करने की क्या जल्दीबाजी थी.
हालांकि थरूर ने बाद में कहा कि महाजन के स्वस्थ होने की जानकारी मिलने से उन्हें राहत मिली है. उन्होंने ट्वीट किया कि अगर ऐसा है तो मुझे राहत है. मुझे यह जानकारी वहां से मिली जिसे मैं भरोसेमंद सूत्र समझता था. इसे वापस लेते हुए खुश हूं और इस बात से दुखी हूं कि कोई ऐसी खबर देगा.
पढ़ें : थरूर ने सुमित्रा महाजन के निधन की खबर ट्वीट की, उनके स्वस्थ होने की खबर मिलने पर ट्वीट हटाया
'ताई' (मराठी में बड़ी बहन का संबोधन) के नाम से मशहूर महाजन ने इंदौर से वर्ष 1989 से 2014 के बीच लगातार आठ बार लोकसभा चुनाव जीते, लेकिन 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव नहीं लड़ाने के भाजपा के नीतिगत निर्णय को लेकर मीडिया में खबरें आने के बाद उन्होंने वक्त की नजाकत को भांपते हुए पांच अप्रैल 2019 को खुद घोषणा की थी कि वह बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी.