सुलतानपुर : सपा सरकार के कार्यकाल में शहरी एवं विकास मंत्री रहे आजम खान के बेहद करीबी माने जाने वाले सुलतानपुर के सपा विधायक अबरार अहमद (abrar ahmed) अपने विवादित बयान की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं.
ब्राह्मण और क्षत्रियों को चोर बताने के बाद अब वह सफाई दे रहे हैं. विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले भाजपा नेता पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंदिर और मस्जिद पर कब्जा करके कॉम्प्लेक्स बनाने वाले मुझ पर टिप्पणी कर रहे हैं. अपरोक्ष रूप से उन्होंने सपा नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. वो मेरा टिकट कटवाना चाहते हैं.
मुलायम के खिलाफ भी की थी टिप्पणी
एक बार इन्होंने सपा नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मामला लंबे समय तक मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा था. भारतीय जनता पार्टी के नेता ओमप्रकाश बजरंगी पिछले विधानसभा चुनाव में सपा नेता अबरार अहमद से हार गए थे. उन्होंने तहरीर देकर नगर कोतवाली में विधायक अबरार अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इससे तिलमिलाए सपा विधायक अबरार अहमद ने बीजेपी नेता पर निशाना साधा.
सपा विधायक अबरार अहमद ने कहा कि इसके पीछे कांग्रेस और बीजेपी की साजिश है. गाली वाली बात कहां से आ गई, यह तो मैं भी नहीं समझ पाया. चुनाव करीब है. विधायक ने कहा कि टिकट पाने के लिए कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. कुछ पूंजीपति आ गए हैं, वो ही ये सब करा रहे हैं. जो लोहिया को नहीं मानता है, वही मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है. मैं बचपन से लोहिया और समाजवाद से संबंधित सभी कार्यक्रमों में शामिल रहा हूं.
पढ़ें- सीएम योगी का अखिलेश पर तंज- सपा और बुद्धि नदी के दो किनारे हैं
सपा विधायक अबरार अहमद ने कहा कि इस मामले में सक्रिय दलालों से सावधान रहने की जरूरत हैं. मैं जनता के साथ पहले भी था और आज भी हूं. लोगों के हित के लिए ही मैं ही हमेशा खड़ा रहता हूं. मैं विधानसभा चुनाव में सपा की दावेदारी करूंगा. हमारे खिलाफ ऐसे लोग बोल रहे हैं, जो मंदिर और मस्जिद की जमीन को कब्जा करके कॉम्प्लेक्स बनवा रहे हैं. ऐसे लोग हमारे मामले में ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे हैं.
पढ़ें- विधायक के बिगड़े बोल, जाति कार्ड खेल रही सपा के प्रयासों पर फेरा पानी
पढ़ें- देश में मुसलमानों के साथ हो रहा जुर्म-नाइंसाफी, कहां तक बर्दाश्त करेंगे : सपा सांसद