शिमला : सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के अगले मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सुक्खू के नाम पर मुहर लगी है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सुक्खू को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया. कांग्रेस आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगाई जिसके बाद आज हिमाचल विधानसभा में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सुक्खू के नाम का औपचारिक ऐलान हो गया. (Himachal Pradesh new CM) (CM Face of Himachal Congress) (Himachal Congress Legislature Party meeting) (Himachal CLP Leader)
CR से CM तक का सफर- HPU से ग्रेजुशन और एलएलबी करने वाले सुखविंदर सुक्खू हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति की शुरुआत की. कॉलेज की राजनीति में CR यानी Class Representative से शुरुआत करने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू अब हिमाचल के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. कॉलेज की क्लास से लेकर कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुने जाने तक उनका लंबा सियासी करियर है. (Sukhwinder singh Sukkhu) (HP CLP Leader)
चौथी बार विधायक बने हैं सुखविंदर सुक्खू- कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने गए सुखविंदर सुक्खू हमीरपुर जिले की नादौन सीट से विधायक हैं. इस बार चौथा चुनाव जीते हैं. साल 2003 में पहली बार विधायक बने सुखविंदर सिंह सुक्खू 2007 और 2017 में भी नादौन सीट से विधायक बन चुके हैं. 2012 विधानसभा चुनाव में उन्हें हार मिली थी. इन चुनावों में सुखविंदर सिंह सुक्खू को कांग्रेस आलाकमान की ओर से चुनाव प्रचार समिति की कमान सौंपी गई थी.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं- सुखविंदर सिंह सुक्खू 2013 से 2019 तक हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले वो प्रदेश कांग्रेस महासचिव के पद पर रहे. सुखविंदर सिंह ने उस दौर में संगठन संभाला था जब हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह थे. इस दौरान सुक्खू और वीरभद्र सिंह के बीच तनातनी ने कई बार सुर्खियां बटोरीं.
छात्र राजनीति से की शुरुआत- HPU से ग्रेजुशन और एलएलबी करने वाले सुखविंदर सुक्खू हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति की शुरुआत की. जिसके बाद वो साल 1988 से 1995 तक NSUI के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.