श्रीनगर : कश्मीर जल परिवहन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से झेलम नदी में बृहस्पतिवार को एक लग्जरी 'बस बोट' का ट्रायल किया गया जो कि सफल रहा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि एक निजी कंपनी 'सुखनाग इंटरप्राइजेज' ने नदी में ट्रायल आधार पर लग्जरी बस बोट की शुरुआत की है.
सुखनाग इंटरप्राइजेज के अब्दुल हनान ने बताया कि बस बोट की क्षमता 30 यात्रियों की है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा चालक और चार बचाव कर्मी भी इसमें होंगे तथा बस बोट में एसी और एक एलसीडी टीवी भी लगा होगा.
पढ़ें :- वेनिस की इमारतों को होने वाले नुकसान से बचा सकती है ये नाव
उन्होंने कहा कि मुंबई से आए इंजीनियरों की निगरानी में लासजन बाईपास से शहर के पास जीरो ब्रिज तक ट्रायल रन कराया गया. उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में जल परिवहन को पुनर्जीवित करने के लिए पर्यटन विभाग ने यह पहल की है.