नई दिल्ली : इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि -4 का सोमवार को सफल परीक्षण किया गया. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक शाम को करीब 7.30 बजे ओडिशा (Odisha) के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर भारत की ओर से शक्तिशाली इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 4 (Agni-4 Missile) का परीक्षण किया गया है. इस मिसाइल के परीक्षण से भारत की सैन्य ताकत में इजाफा होगा.
-
A successful training launch of an Intermediate-Range Ballistic Missile, Agni-4, was carried out at approximately 1930 hours today from APJ Abdul Kalam Island, Odisha. The launch validated all operational parameters as also the reliability of the system: Defence Ministry pic.twitter.com/bcwOs2KkXU
— ANI (@ANI) June 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A successful training launch of an Intermediate-Range Ballistic Missile, Agni-4, was carried out at approximately 1930 hours today from APJ Abdul Kalam Island, Odisha. The launch validated all operational parameters as also the reliability of the system: Defence Ministry pic.twitter.com/bcwOs2KkXU
— ANI (@ANI) June 6, 2022A successful training launch of an Intermediate-Range Ballistic Missile, Agni-4, was carried out at approximately 1930 hours today from APJ Abdul Kalam Island, Odisha. The launch validated all operational parameters as also the reliability of the system: Defence Ministry pic.twitter.com/bcwOs2KkXU
— ANI (@ANI) June 6, 2022
अग्नि 4 मिसाइल का परीक्षण ट्रेनिंग लॉन्च के तहत किया गया है. मंत्रालय ने कहा है कि सफल परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए नियमित उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च का हिस्सा था. सफल परीक्षण 'विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध' क्षमता रखने की भारत की नीति की पुष्टि करता है. अग्नि-4 की रेंज करीब 4000 किलोमीटर है. एसएफसी देश के परमाणु हथियारों को संभालने वाली ट्राई-सर्विस यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना की साझा कमान है जो सीधे पीएमओ के अधीन है.
इससे पहले भारत परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कर चुका है. इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर थी. स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह एक रूटीन ट्रेनिंग लॉन्च थी. मिसाइल ने सभी मानकों को पूरा करते हुए टारगेट पर सटीकता से निशाना साधा. इस दौरान मिसाइल की तकनीकी, हमलावर टेक्नीक, नेविगेशन आदि मानकों की जांच की गई.
ये भी पढ़ें - भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली दो और मिसाइलों का सफल परीक्षण किया