लखनऊ : सहारा श्री सुब्रत राय का पार्थिव शरीर शाम करीब 4:30 बजे लखनऊ लाया गया. चार्टर्ड प्लेन से सहाराश्री का पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट लाया गया. लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में सहारा परिवार से जुड़े सदस्य भी पहुंचे. लखनऊ एयरपोर्ट से सुब्रत राय का पार्थिव शरीर सहारा शहर के लिए रवाना हुआ. पार्थिव शरीर को देखते ही सहारा परिवार से जुड़े लोगों की आंखें नम हुई. वहीं देर शाम सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे.
'सुब्रत राय अमर रहें, सहारा श्री अमर रहें' के लगाए नारे : सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत राय का मंगलवार की देर रात मुंबई के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. बुधवार की शाम करीब 5:15 बजे उनका पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट से गोमती नगर स्थित शहर शहर उनके आवास पर पहुंचा. सुब्रत राय के पार्थिव शरीर के लखनऊ आगमन की सूचना पर सहारा समूह के हजारों कर्मचारी उनके अंतिम दर्शन के लिए सहारा शहर के बाहर जमा हुए थे. सहारा शहर के बाहर जिस रास्ते से उनका पार्थिव शरीर आना था उस रास्ते पर सभी कर्मचारी रोड के दोनों तरफ खड़े होकर उनके पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे थे. सहारा श्री का पार्थिव शरीर गाड़ियों के काफिले के साथ सहारा शहर के पास पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने 'सुब्रत राय अमर रहें, सहारा श्री अमर रहें' के नारे लगाए. सहारा सिटी के गेट नंबर 2 से उनका पार्थिव शरीर सहारा शहर के अंदर लाया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता अरविंद सिंह गोप सहित सहारा समूह के कई डायरेक्टर्स व प्रमोटर्स मौजूद थे. सुब्रत राय के पार्थिव शरीर के अंदर जाने के बाद उनके दर्शन के लिए शहर के मेन गेट से कर्मचारियों को एक-एक कर अंदर प्रवेश दिया गया.
'यारों के यार थे सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत राय' : सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत राय का निधन देश प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति है. इसके साथ ही लाखों लोगों के लिए भी व्यक्तिगत क्षति है जो उनसे जुड़े हुए थे. सुब्रत राय सहारा दोस्तों के दोस्त और यारों के यार थे, जब भी मैं संकट में फंसा वह हमेशा साथ खड़े रहे. सुब्रत राय सहारा जैसे लोग युगों में एक बार पैदा होते हैं. मैं उनसे 30 वर्षों से अधिक से समय से उनके संपर्क में हूं. वह एक बार जिसे अपना मान लेते थे, उसे हमेशा याद रखते थे. यह बात उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता अरविंद सिंह गोप ने कहीं. उन्होंने कहा कि 'कैसे एक आदमी गोरखपुर जैसे जिले से अपने काम को शुरू करता है और दुनिया की बुलंदियों पर खुद को खड़ा करता है. वह लाखों युवाओं के रोल मॉडल के तौर पर भी याद रखे जाएंगे. जिन्होंने साधन न होते हुए भी खुद को इतना साधन संपन्न बनाया कि देश के सबसे अधिक रोजगार देने वाले समूह सहारा को खड़ा किया.'
'देश और प्रदेश के लिए बड़ी क्षति' : सुब्रत राय सहारा अपने पूरे जीवन काल में गरीब बालिकाओं की शादी के लिए लगातार काम करते रहे. उन्होंने हर वर्ग और धर्म के बालिकाओं के विवाह कराया. इसके अलावा प्रदेश में अगर कहीं भी बाढ़ की समस्या होती थी तो वह वहां के लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते थे और अपने पास से राहत सामग्री भिजवाते थे. अरविंद सिंह गोप ने बताया कि वह अपने जीवन में हर समस्या का बहुत ही निर्भीक और निडर होकर सामना करते थे. जब भी कोई समस्या आई वह हमेशा आगे बढ़कर उसके लिए तैयार रहे. उन्होंने बताया कि दुनिया में बहुत कम ही ऐसे लोग हैं, जो एक बार किसी को पहचान लें तो जीवन भर उसे याद रखते हैं. सुब्रत राय जैसे लोग बुलंदियों पर पहुंचने के बाद वह हमेशा से अपने दोस्तों को याद रखते थे. वह भीड़ में भी उन्हें पहचान कर अपने पास बुला लेते थे.
'स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज हर क्षेत्र में बहुत काम किया' : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि 'सुब्रत राय का इतनी जल्दी जाना इस देश के लिए बहुत ही अपूरणीय क्षति है. उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज हर क्षेत्र में बहुत काम किया है. उनके द्वारा किए गए कामों को समाज हमेशा याद रखेगा. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार और उनके चाहने वालों को दुख सहने की ताकत दे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अभी मध्य प्रदेश के चुनाव में हैं, उनके भी यहां कल पहुंचने की पूरी संभावना है.'
देर शाम सुब्रत राय के पार्थिव शरीर को यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, नरेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, अम्मार रिजवी, प्रमोद तिवारी, सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह, कांग्रेस विधायक अनुराधा मिश्रा 'मोना', बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा प्रदेश और देश के कई बड़े व्यापारी और उद्योगपति श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
यह भी पढ़ें : कारोबारी भी, सेलिब्रिटी भी: तस्वीरों में देखिए सहारा का सफर
यह भी पढ़ें : लखनऊ के सहारा शहर में कभी लगता था सितारों का मजमा, आज पसरा है सन्नाटा
अपडेट जारी है....