बडगाम: जम्मू कश्मीर के बडगाम में एक स्कूल के छात्र पॉल्ट्री फार्म में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. स्कूल में सुविधाओं की कमी के कारण स्टूडेंट को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल में काफी संख्या में छात्राएं भी पढ़ती हैं. इस समस्या से अभिभावक भी नाराज है. एसडीएम ने इस समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया है.
बडगाम के सुदूरवर्ती क्षेत्र सैनी दरवां में एक पॉल्ट्री फार्म में बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. यह प्राइमरी स्कूल नहीं बल्कि हाई स्कूल है लेकिन सुविधाओं के अभाव से छात्र परेशान हैं. छात्राओं के लिए न तो शौचालय है और न ही खेल का मैदान. इसके अलावा कक्षा में कोई व्यवस्था नहीं है और न ही कंप्यूटर है. दरअसल, स्कूल के लिए 2010 में नया भवन बनवाया गया था, लेकिन जमीन मालिक ने उस पर कब्जा कर अपना मुआवजा मांगा.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के नौशेरा बारामूला में एक रिहायशी मकान पर एसआईए का छापा
जमीन मालिक का कहना है कि सरकार ने उन्हें मुआवजा देने का वादा किया था लेकिन वादा पूरा नहीं होने पर उन्होंने इमारत को बंद कर दिया. एसडीएम चादूरा प्रिंस हमीद ने कहा कि मामले पर कार्रवाई की जा रही है. उच्चाधिकारियों को इसके बारे में अवगत करा दिया गया है और जल्द ही मामले का समाधान कर दिया जाएगा. प्रबंधन को इस स्कूल पर ध्यान देना चाहिए ताकि ये बच्चे वर्तमान में आधुनिक शिक्षा से वंचित न रहें.