श्रीनगर: कश्मीर घाटी (kashmir valley) में दिन की चिलचिलाती धूप के बाद शुक्रवार को हुई हल्की बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी. लेकिन घाटी के अधिकांश हिस्सों से तेज आंधी चलने से कई घरों के अलावा बगीचों के भी नुकसान पहुंचा है.
हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी. घाटी में विशेषकर उत्तर और दक्षिण कश्मीर में दोपहर में मौसम बदल जाने से तापमान में काफी गिरावट आई. वहीं तेज आंधी की वजह से कई घराें की छतें उखड़ जाने के साथ ही बगीचों व धान के पौधों को नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें - जानिए कहां पेड़ों पर लगते हैं गुलाब जामुन, लोगों का दिल जीत लेती है इसकी मिठास
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी कश्मीर से शुरू हुए आंधी-तूफान की स्पीड मध्य कश्मीर में ज्यादी तेज थी. इस वजह से लोगों में दहशत फैल गई. बताया जाता है कि आंधी-तूफान की वजह से दक्षिण कश्मीर में बडगाम और श्रीनगर के कई आवासीय और वाणिज्यिक भवनों की कई छतें गिर गईं. साथ ही कश्मीर संभाग के कई जिलों से भी आंधी और ओलावृष्टि से बागों को नुकसान होने की खबर है.