शिवमोग्गा: जिले के भद्रावती तालुक के दादाघट्टा गांव में बुधवार को आवारा कुत्तों के हमले में एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. सैयद मदनी (4) एक लड़का है जिसे कुत्तों ने हमला कर मार डाला. सैयद मदनी शाम 4 बजे जब घर से खेलने के लिए निकला तो अचानक दर्जनों कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. हमले के डर से मदनी जमीन पर गिर पड़ा.
इस बीच कुत्तों ने उसे काट लिया और सड़क पर घसीट कर ले गए. कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर निकले और बच्चे को कुत्तों के हमले से बचाया. कुत्तों ने बच्चे का सिर नोच डाला. लड़के को तुरंत भद्रावती सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. भद्रावती के डॉक्टरों की सलाह पर शिवमोग्गा के मैकगैन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में आरोपी ने चलती पुलिस जीप से लगाई छलांग, मौत
पुलिस ने कहा कि इस संबंध में भद्रावती ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.मदनी के दादा सैयद सादात ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि आवारा कुत्तों के खतरे से बचने के लिए ग्राम पंचायत से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सड़क पर अकेले चलना भी मुश्किल है,'