नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बृज मंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान गाड़ियों पर जमकर पथराव हुआ और फायरिंग भी की गई. हाथ में लाठी डंडे लेकर उपद्रवी गाड़ियों में तोडफोड़ करते हुए देखे जा सकते हैं. पथराव और गोलीबारी में अब तक कुल 20 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है. घायलों में 3 पुलिस के जवान भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में 3, पुनहाना में एक, नूंह सीएचसी में 8, तावडू सीएचसी में 3, राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में 5 लोगों को भर्ती किया गया है.
-
#WATCH | Clashes erupt between two groups in Haryana's Nuh
— ANI (@ANI) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Further details awaited pic.twitter.com/huZVBzjK4d
">#WATCH | Clashes erupt between two groups in Haryana's Nuh
— ANI (@ANI) July 31, 2023
Further details awaited pic.twitter.com/huZVBzjK4d#WATCH | Clashes erupt between two groups in Haryana's Nuh
— ANI (@ANI) July 31, 2023
Further details awaited pic.twitter.com/huZVBzjK4d
कैसे शुरू हुआ बवाल- बताया जा रहा है कि हर साल नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाती है. हमेशा की तरह इस साल भी ये यात्रा नल्हड़ शिव मंदिर जा रही थी, जो नूंह जिले के कई इलाकों से होकर गुजरती है. यात्रा में सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल्हड़ शिव मंदिर जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक ब्रज बंडल की ये यात्रा जैसे ही शिव मंदिर नल्हड़ पहुंची, उसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव से यात्रा में शामिल कई गाड़ियों के शीशे टूट गये. कई गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ भी की गई.
मोनू मानसेर को देखर बवाल- बवाल के पीछे दूसरी खबर ये भी है कि ब्रज मंडल यात्रा में शामिल होने के लिए नासिर और जुनैद हत्याकांड का आरोपी मोनू मानेसर भी पहुंचा था. सूत्रों के मुताबिक मोनू मानेसर को दखते ही कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की. इसी झड़प में बवाल शुरू हो गया. मौके पर मौजूद भीड़ उग्र हो गई और गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी करने लगी. स्थिति पर नियंत्रण के लिए नूंह के आस-पास के कई जिलों की पुलिस मौके पर बुलाई गई है. हालात को सामान्य करने की कोशिश चल रही है. इसी साल फरवरी में हरियाणा के भिवानी में नासिर और जुनैद को जिंदा जलाने के मामले में मोनू मानेसर मुख्य आरोपी है.
इंटरनेट सेवा बंद- इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इंटरनेट और मोबाइल एसएमएस सेवा पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. हिंसक भिड़ंत में अभी तक किसी के मौत की खबर नहीं है. नल्हड़ में बवाल के बाद बडकली चौक तथा पिनगवां के समेत कई अन्य इलाकों में भी छुटपुट झड़प की खबर मिल रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दूसरे जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच गया है. धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं.
इलाके में दुकानें बंद- इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दहशत के चलते क्षेत्र की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि करीब एक बजे जब यात्रा नूंह के तिरंगा पार्क के पास पहुंची तो वहां मौजूद कुछ लोगों से झगड़ा हो गया. झगड़े के बीच ही पथराव शुरू हो गया. इस पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गये. जानकारी के मुताबिक पथराव के बीच फायरिंग की भी आवाज सुनी गई. फिलहाल किसी के घायल होने की खबर अभी तक नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- चुनाव के दौरान 'अशांत' रहा नूंह, आधा दर्जन गांवों में हुई हिंसक झड़प