कोलकाता : पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को फिर से वंदे भारत ट्रेन पर हमले की खबर आई है. इस बार हावड़ा में यह हमला किया गया है. यह चौथी बार है कि इस ट्रेन पर बंगाल में हमला किया गया.
-
Vande Bharat attacked again in West Bengal. This is the fourth attack since the train was flagged off nine days ago. Mamata Banerjee, a failed Chief Minister, has not only denied Bengal critical infrastructure but despises any attempts by the Modi Govt to work for people of WB...
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Vande Bharat attacked again in West Bengal. This is the fourth attack since the train was flagged off nine days ago. Mamata Banerjee, a failed Chief Minister, has not only denied Bengal critical infrastructure but despises any attempts by the Modi Govt to work for people of WB...
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 9, 2023Vande Bharat attacked again in West Bengal. This is the fourth attack since the train was flagged off nine days ago. Mamata Banerjee, a failed Chief Minister, has not only denied Bengal critical infrastructure but despises any attempts by the Modi Govt to work for people of WB...
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 9, 2023
आपको बता दें कि इससे पहले गत रविवार शाम को ही अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया था और अब सोमवार को फिर एक बार इस ट्रेन पर कथित तौर पर पत्थर फेंके गए हैं. बताया जा रहा है कि घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट की है, जब वंदे भारत ट्रेन चंदनपुर से वर्धमान थाने के बीच कहीं पर थी.
पढ़ें: वंदे भारत पर पथराव पश्चिम बंगाल में नहीं बिहार में किया गया: ममता बनर्जी
इस पथराव में ट्रेन की खिड़की के शीशे टूट गए. गौरतलब है कि राज्य में 2 और 3 जनवरी को लगातार दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन पर हमला किया गया था और इस बार ट्रेन पर हमले की यह चौथी घटना है. बता दें कि इस ट्रेन को आठ दिन पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी. ट्रेन पर उस समय हमला किया गया जब वह हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही थी. हुगली से निकलकर बर्दवान जिले में प्रवेश करने वाली ट्रेन पर पत्थर फेंके गए.
इससे पहले हुई इस तरह की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने काफी तल्ख टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने पथराव किया है. हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शुरू की गई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के आरोप में पुलिस ने गत गुरुवार को किशनगंज से तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा था. किशनगंज पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि कुछ दिन पहले हुई घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने बताया, "मामले में पोटिया पुलिस थाना क्षेत्र के निमलगांव के रहने वाले चार लड़कों की पहचान की गई जिनकी उम्र करीब 14 साल है. इनमें से तीन को पकड़ कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और चौथे की तलाश की जा रही है."