लखनऊ/अयोध्या : जिले के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और फोटो में दावा किया जा रहा है कि अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र में रेल की पटरियों के किनारे से इस सुपर डीलक्स ट्रेन की खिड़कियों पर पथराव किया गया है. जिसमें स्टैंड की खिड़कियों के कई कांच चिटके हैं, हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है. रौनाही थाने की पुलिस उस इलाके में जांच कर रही है, जहां पर इस वीआईपी ट्रेन पर पथराव की बात सामने आई है.
सोशल मीडिया में कई लोगों ने शेयर की टूटी हुई कांच की तस्वीरें : आपको बताते चलें कि सुबह 6:05 पर गोरखपुर से चलकर 8:15 पर अयोध्या पहुंचने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या कैंट और बाराबंकी के रास्ते लखनऊ के लिए रवाना होती है. अयोध्या जंक्शन और लखनऊ जंक्शन के बीच इस ट्रेन का कहीं पर कोई ठहराव नहीं है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और फोटो में दावा किया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह अयोध्या के सोहावल रेलवे स्टेशन के आसपास इस ट्रेन पर पथराव किया गया है. पथराव करने वाले लोग कौन हैं अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. घटनास्थल रौनाही थाना क्षेत्र में बताया जाता है फिलहाल रौनाही थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है. ईटीवी भारत वायरल फोटो और वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बता दें कि पत्थरबाजी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले बीती 26 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई थी. यह घटना कृष्णराजपुरम और बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन के बीच हुई थी. आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में अभी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था. इसके अलावा केरल में भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई थी. इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के E1 कोच पर पथराव किया गया था. यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून जा रही थी. 18-19 जून को इस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई थी.
गौरतलब है कि सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से लखनऊ के लिए इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. 9 जुलाई से ट्रेन का विधिवत संचालन शुरू हुआ था. यह ट्रेन सुबह गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना होती है. शाम 7:15 बजे लखनऊ से वापस गोरखपुर जाती है. यात्रियों को ट्रेन काफी रास आ रही है.