बेंगलुरु : राम मंदिर के चंदा इकट्ठा करने वाले वाहन पर बेंगलुरु के गुरप्पन पल्या में पथराव किया गया है. कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने चलते समय वाहन पर पथराव किया. घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और कई कार्यकर्ता एकत्र हो गए.
सुरेश ने कहा कि तीन लोगों ने पथराव किया और वाहन में तोड़फोड़ की. लोगों ने वाहन में मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की. मौक पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
डीसीपी श्रीनाथ जोशी ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे. तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट की. हमने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.