ETV Bharat / bharat

गुजरात के वडोदरा में दो गुटों में हिंसक झड़प, पुलिस घटना की जांच में जुटी

गुजरात के पानीगेट में मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास बीती रात दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान पथराव की घटना भी हुई.

stone pelting occurred near Muslim Medical center in Panigate Vadodara GujaratEtv Bharat
गुजरात के वडोदरा में पास पथरावtv Bharat
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 8:53 AM IST

Updated : Oct 25, 2022, 12:18 PM IST

वडोदरा: गुजरात के पानीगेट में मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास बीती रात दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान पथराव की घटना भी हुई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. सीसीटीवी की जांच की जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

वडोदरा शहर में बीती रात कुछ लोगों द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया गया. दीवाली की रात शहर के पानीगेट इलाके में अचानक माहौल गर्म हो गया, जिसमें दो समुदायों के बीच भारी पथराव किया गया. इस दौरान वाहनों में आग लगा दी गई. पुलिस को सूचना देने के बाद अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंचा. वडोदरा शहर की एक घटना से पूरा वडोदरा हिल गया. एक तरफ जहां लोग मिठाई और पटाखों के साथ दिवाली मना रहे थे वहीं दूसरी तरफ वड़ोदरा में पथराव की घटना हुई.

हिंसक झड़प

वडोदरा शहर के पानीगेट हरनखाना रोड इलाके में दो समुदायों के बीच भारी पथराव हुआ. इस दौरान आगजनी और वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. इतना ही नहीं हिंसक लोगों ने पुलिस के काफिले पर पेट्रोल बम फेंका. कुछ शरारती तत्वों ने दुकानों में तोड़फोड़ भी की. पथराव इस कदर किया गया कि सड़क- ईंट पत्थर से बिछ गई. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंच गया. इस दौरान एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया. एसीपी के काफिले पर भी लोगों ने पेट्रोल बम से हमला किया. मामले की जांच की जा रही है.

  • Vadodara, Gujarat | An incident of stone pelting occurred near Muslim Medical center in Panigate last night. Police immediately reached the spot & took action; situation completely under control. CCTVs being checked & eyewitnesses' inquiry underway. Probe on: DCP Yashpal Jaganiya pic.twitter.com/fS6SjRIV87

    — ANI (@ANI) October 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

वडोदरा के एसपी जसपाल जगन्या ने कहा, 'वडोदरा में मुस्लिम मेडिकल कॉलेज के पास पथराव की घटना हुई. पुलिस ने तुरंत पहुंचकर कार्रवाई की है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं कि पथराव क्यों हुआ. हम प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ले रहे हैं. आने वाले दिनों में कड़ी मेहनत की जाएगी. जांच की जा रही है कि क्या स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई और पथराव किया गया. जिस घर से पेट्रोल बम फेंका गया था, उसकी भी तलाशी ली जा रही है. उस घर में एक व्यक्ति मिला है और उसे गिरफ्तार किया गया है.

वडोदरा: गुजरात के पानीगेट में मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास बीती रात दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान पथराव की घटना भी हुई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. सीसीटीवी की जांच की जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

वडोदरा शहर में बीती रात कुछ लोगों द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया गया. दीवाली की रात शहर के पानीगेट इलाके में अचानक माहौल गर्म हो गया, जिसमें दो समुदायों के बीच भारी पथराव किया गया. इस दौरान वाहनों में आग लगा दी गई. पुलिस को सूचना देने के बाद अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंचा. वडोदरा शहर की एक घटना से पूरा वडोदरा हिल गया. एक तरफ जहां लोग मिठाई और पटाखों के साथ दिवाली मना रहे थे वहीं दूसरी तरफ वड़ोदरा में पथराव की घटना हुई.

हिंसक झड़प

वडोदरा शहर के पानीगेट हरनखाना रोड इलाके में दो समुदायों के बीच भारी पथराव हुआ. इस दौरान आगजनी और वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. इतना ही नहीं हिंसक लोगों ने पुलिस के काफिले पर पेट्रोल बम फेंका. कुछ शरारती तत्वों ने दुकानों में तोड़फोड़ भी की. पथराव इस कदर किया गया कि सड़क- ईंट पत्थर से बिछ गई. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंच गया. इस दौरान एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया. एसीपी के काफिले पर भी लोगों ने पेट्रोल बम से हमला किया. मामले की जांच की जा रही है.

  • Vadodara, Gujarat | An incident of stone pelting occurred near Muslim Medical center in Panigate last night. Police immediately reached the spot & took action; situation completely under control. CCTVs being checked & eyewitnesses' inquiry underway. Probe on: DCP Yashpal Jaganiya pic.twitter.com/fS6SjRIV87

    — ANI (@ANI) October 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

वडोदरा के एसपी जसपाल जगन्या ने कहा, 'वडोदरा में मुस्लिम मेडिकल कॉलेज के पास पथराव की घटना हुई. पुलिस ने तुरंत पहुंचकर कार्रवाई की है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं कि पथराव क्यों हुआ. हम प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ले रहे हैं. आने वाले दिनों में कड़ी मेहनत की जाएगी. जांच की जा रही है कि क्या स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई और पथराव किया गया. जिस घर से पेट्रोल बम फेंका गया था, उसकी भी तलाशी ली जा रही है. उस घर में एक व्यक्ति मिला है और उसे गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Oct 25, 2022, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.