जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में दो से तीन युवकों के बीच मामूली मारपीट एक बड़े विवाद में बदल गया. इस झड़प के चलते जलगांव जिले के अमलनेर कस्बे में दो गुटों के बीच पथराव की घटना हुई. शहर के दगड़ी गेट इलाके की जिंजर गली के साथ गंधालीपुरा इलाके में शुक्रवार की आधी रात को पथराव की जबरदस्त घटना घटी. इस बीच, पुलिस के मौके पर पहुंचने और इलाके में कर्फ्यू लगाने के बाद तनावपूर्ण माहौल को शांत किया गया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया.
पथराव की इस घटना में कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा है. दो-तीन पुलिसकर्मियों के साथ 3 से 4 नागरिक भी घायल हुए हैं. इस बीच घटना के बाद पुलिस के पहुंचते ही स्थिति पर काबू पा लिया गया. इस इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और देखा जा रहा है कि यहां शांति बनी रहे. पुलिस ने पथराव करने वाले 32 युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बीच पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अमलनेर शहर के मुख्य चौक पर आधी रात से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और 12 जून तक कर्फ्यू लगा दिया गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया 'स्टेटस' के रूप में लगाने के विरोध में 7 जून को हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के एक दिन बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में अब तक कम से कम 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोल्हापुर शहर में व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले और लोग दुकानों से दैनिक जरूरत का सामान खरीदते देखे गए.
यह भी पढ़ें: