ETV Bharat / bharat

बाल-बाल बची नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, सतर्कता ने बचाई हजारों जिंदगियां - भारी बारिश के चलते भूस्खलन

नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस आज बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते मिट्टी और पत्थरों का मलबा बसकटवा और नाथगंज के बीच पटरी पर फैल गया, जो हजारों जिंदगियों की जान आज खतरे में डाल सकता था, लेकिन वक्त रहते सतर्कता ने कई जिंदगियों को बचा लिया.

रांची राजधानी एक्सप्रेस
रांची राजधानी एक्सप्रेस
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 1:54 PM IST

धनबाद (झारखंड) : नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) आज (शनिवार) सुबह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. दरअसल, क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया, जिसका मलबा भारी मात्रा में बसकटवा और नाथगंज के बीच पोल 414/44 के पास की रेल पटरी फैल गया. इस दौरान वहां से गुजर रही 02242 डाउन नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (Delhi-Ranchi Rajdhani Express) का इंजन भूस्खलन के मलबे से टकराते हुए वहीं रूक गया.

नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

बता दें कि नई दिल्ली हावड़ा मेल लाइन (New Delhi Howrah Mail Line) के कोडरमा-गया रेलखंड (Koderma-Gaya railway line) पर पहले सुबह भूस्खलन हुआ, जिसके चलते रेलवे ट्रैक पर मिट्टी और बड़े-बड़े पत्थर बिखर गए. इस दौरान नई दिल्ली से रांची आ रही 02242 राजधानी एक्सप्रेस (Delhi-Ranchi Rajdhani Express) का इंजन मलबे से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में यात्री बाल-बाल बचें.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

कई ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर
भूस्खलन की वजह से नई दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. राजधानी के अलावा, 02314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (New Delhi-Sealdah Rajdhani Express), 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस (Ghazipur City-Kolkata Express) का परिचालन भी बाधित हुआ है.

पढ़ें-हेरोइन तस्कर 'हालिया' गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए सांचौर और दरगाह शरीफ में ली शरण

यहां अक्सर होती हैं घटनाएं
घाट सेक्शन जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है. घाट सेक्शन में ही ट्रेन तीन सुरंगों (tunnels) से होकर गुजरती हैं. बरसात के मौसम में इस सेक्शन में भूस्खलन और चट्टान गिरना कोई नई बात नहीं है.

रेलवे ट्रैक मलबा किया जा रहा साफ
रेलवे ट्रैक से मलबे को साफ करने का काम जारी है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि एहतिहात के तौर पर इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोका गया है.

धनबाद (झारखंड) : नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) आज (शनिवार) सुबह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. दरअसल, क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया, जिसका मलबा भारी मात्रा में बसकटवा और नाथगंज के बीच पोल 414/44 के पास की रेल पटरी फैल गया. इस दौरान वहां से गुजर रही 02242 डाउन नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (Delhi-Ranchi Rajdhani Express) का इंजन भूस्खलन के मलबे से टकराते हुए वहीं रूक गया.

नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

बता दें कि नई दिल्ली हावड़ा मेल लाइन (New Delhi Howrah Mail Line) के कोडरमा-गया रेलखंड (Koderma-Gaya railway line) पर पहले सुबह भूस्खलन हुआ, जिसके चलते रेलवे ट्रैक पर मिट्टी और बड़े-बड़े पत्थर बिखर गए. इस दौरान नई दिल्ली से रांची आ रही 02242 राजधानी एक्सप्रेस (Delhi-Ranchi Rajdhani Express) का इंजन मलबे से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में यात्री बाल-बाल बचें.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

कई ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर
भूस्खलन की वजह से नई दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. राजधानी के अलावा, 02314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (New Delhi-Sealdah Rajdhani Express), 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस (Ghazipur City-Kolkata Express) का परिचालन भी बाधित हुआ है.

पढ़ें-हेरोइन तस्कर 'हालिया' गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए सांचौर और दरगाह शरीफ में ली शरण

यहां अक्सर होती हैं घटनाएं
घाट सेक्शन जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है. घाट सेक्शन में ही ट्रेन तीन सुरंगों (tunnels) से होकर गुजरती हैं. बरसात के मौसम में इस सेक्शन में भूस्खलन और चट्टान गिरना कोई नई बात नहीं है.

रेलवे ट्रैक मलबा किया जा रहा साफ
रेलवे ट्रैक से मलबे को साफ करने का काम जारी है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि एहतिहात के तौर पर इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोका गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.