कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए के 400 से अधिक मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है. वहीं एक ट्रक व कार को जब्त कर लिया है. मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया (Accused of mobile theft detained in Bharatpur) है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक आ रहा है जिसमें टायर भरे हुए हैं. उन टायरों के अंदर करोड़ों रुपए के एंड्राइड मोबाइल फोन चोरी कर लाए जा रहे हैं. सूचना पर पहाड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने ट्रक की निगरानी के लिए चल रही कार को रुकवाया तथा ट्रक को भी रुकवा कर चेक किया गया. चेक करने पर सामने आया कि गाड़ी में टायर भरे हुए थे और इनमें 400 से अधिक मोबाइल फोन छुपा कर रखे हुए (Mobile smuggling in truck tyres) थे. पुलिस ने मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है.
पढ़ें: कोटा पुलिस ने 57 लाख रुपए की कीमत के 571 मोबाइल किए रिकवर
पूछताछ में बताया कि ये मोबाइल फोन गुड़गांव के बिलासपुर से अमेजन हैदराबाद भेजे जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही डिजिटल लॉक तोड़कर सभी मोबाइलों को चोरी कर लिया गया. बरामद किए गए मोबाइल सभी A प्लस कंपनी के बताए जा रहे हैं. मोबाइल चोरी की वारदात में ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत होने की आशंका जताई गई है. क्योंकि एक ही ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रकों में माल को बदला गया है. बरामद मोबाइल फोन्स की कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक की बताई जा रही है.