ETV Bharat / bharat

देहरादून में UXO बम मिलने से मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 6:35 AM IST

देहरादून में UXO बम मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ UXO बम को डिप्सोज किया. ऐसी संभावना है कि सेना के अभ्यास के दौरान ये UXO बम काम नहीं किया होगा.

UXO bomb found
देहरादून बम समाचार

देहरादून (उत्तराखंड): कोतवाली कैंट क्षेत्र के अंर्तगत नींबूवाला के पास बम पड़े होने से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बम निरोधक दस्ते द्वारा बम का निरीक्षण किया गया. बम निरोधक दस्ते द्वारा किए गए निरीक्षण में बम UXO (Unexploded Ordnance) होना पाया गया. बम डिस्पोजल टीम द्वारा UXO को निष्क्रिय कर दिया गया है.

बम पड़े होने से मचा हड़कंप: बुधवार को देहरादून के कोतवाली कैंट क्षेत्र में नींबूवाला के पास बम पड़े होने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. टीम ने देखा कि नींबूवाला के पास एक गली में बम पड़ा हुआ था. इस पर तत्काल बम डिस्पोजल टीम को मौके पर पहुंचने के लिए सूचना दी गई. कुछ समय बाद बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची. बम निरोधक दस्ते द्वारा बम का निरीक्षण किया गया. टीम ने पाया कि बम UXO है. आसपास से जानकारी की गई तो पता चला कि समय-समय पर आर्मी द्वारा इस क्षेत्र के अंतर्गत रिहर्सल की जाती है. साथ ही UXO बम का प्रयोग रात में फायरिंग में रोशनी के लिए किया जाता है.

बम निरोधक दस्ते ने UXO बम किया निष्क्रिय: एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि बम डिस्पोजल टीम द्वारा UXO बम का डिस्पोज कर दिया गया है. साथ ही UXO को थाना कैंट में लाया गया है. पुलिस द्वारा आर्मी अधिकारियों को सूचित किया गया है.

UXO बम क्या होता है?: आइए अब हम आपको बताते हैं कि UXO बम क्या होता है. दरअसल UXO बम अनएक्सप्लोडेड ऑर्डनेंस होता है. ये युद्ध के समय या युद्धाभ्यास के समय प्रयोग किए गए विस्फोटक के अवशेष होते हैं. इनमें बम, गोले, ग्रेनेड, लैंड माइंस, नेवल माइंस, क्लस्टर म्यूनिशन और अन्य युद्ध सामग्री शामिल हो सकती हैं. जब इन्हें प्रयोग किया गया होगा तब विस्फोट नहीं हुआ होता है. बाद में भी इनके विस्फोट का खतरा बना रहता है. प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध के UXO बम का कई स्थानों पर अभी भी खतरा बना हुआ है.

देहरादून (उत्तराखंड): कोतवाली कैंट क्षेत्र के अंर्तगत नींबूवाला के पास बम पड़े होने से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बम निरोधक दस्ते द्वारा बम का निरीक्षण किया गया. बम निरोधक दस्ते द्वारा किए गए निरीक्षण में बम UXO (Unexploded Ordnance) होना पाया गया. बम डिस्पोजल टीम द्वारा UXO को निष्क्रिय कर दिया गया है.

बम पड़े होने से मचा हड़कंप: बुधवार को देहरादून के कोतवाली कैंट क्षेत्र में नींबूवाला के पास बम पड़े होने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. टीम ने देखा कि नींबूवाला के पास एक गली में बम पड़ा हुआ था. इस पर तत्काल बम डिस्पोजल टीम को मौके पर पहुंचने के लिए सूचना दी गई. कुछ समय बाद बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची. बम निरोधक दस्ते द्वारा बम का निरीक्षण किया गया. टीम ने पाया कि बम UXO है. आसपास से जानकारी की गई तो पता चला कि समय-समय पर आर्मी द्वारा इस क्षेत्र के अंतर्गत रिहर्सल की जाती है. साथ ही UXO बम का प्रयोग रात में फायरिंग में रोशनी के लिए किया जाता है.

बम निरोधक दस्ते ने UXO बम किया निष्क्रिय: एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि बम डिस्पोजल टीम द्वारा UXO बम का डिस्पोज कर दिया गया है. साथ ही UXO को थाना कैंट में लाया गया है. पुलिस द्वारा आर्मी अधिकारियों को सूचित किया गया है.

UXO बम क्या होता है?: आइए अब हम आपको बताते हैं कि UXO बम क्या होता है. दरअसल UXO बम अनएक्सप्लोडेड ऑर्डनेंस होता है. ये युद्ध के समय या युद्धाभ्यास के समय प्रयोग किए गए विस्फोटक के अवशेष होते हैं. इनमें बम, गोले, ग्रेनेड, लैंड माइंस, नेवल माइंस, क्लस्टर म्यूनिशन और अन्य युद्ध सामग्री शामिल हो सकती हैं. जब इन्हें प्रयोग किया गया होगा तब विस्फोट नहीं हुआ होता है. बाद में भी इनके विस्फोट का खतरा बना रहता है. प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध के UXO बम का कई स्थानों पर अभी भी खतरा बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.