ETV Bharat / bharat

UP: डबल बेड पर सोने की जिद करने पर सौतेले पिता ने 10 साल के बच्चे को मार डाला - mathura father murder 10 year old child

उत्तर प्रदेश खे मथुरा में बच्चे ने की डबल बेड पर सोने की जिद की तो सौतेले पिता ने उसे मौत (step father killed 10 year old Children in mathura) के घाट उतारा दिया.

Etv Bharat
step father killed 10 year old son in mathura
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 8:01 PM IST

मथुरा: जिले में सौतेले पिता ने 10 वर्षीय बच्चे की पीट-पीट कर बुधवार की देर रात हत्या (step father killed 10 year old Children in mathura) कर दी. बच्चे ने सिर्फ पिता से डबल बेड पर सोने की जिद की थी. इससे गुस्साऐ पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

जानकारी देती बच्चे की मां

हाईवे थाना क्षेत्र (mathura highway police station) की पुष्प विहार कॉलोनी में बुधवार की देर रात 10 वर्षीय राजू अपने सौतेले पिता प्रेमवीर के साथ डबल बेड पर सोने की जिद कर रहा था. इससे गुस्सा होकर प्रेमवीर ने राजू की डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के समय राजू की मां नीलम भी घर में मौजूद थी. घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: AMU छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर की इंसाफ की मांग

जानकारी के मुताबिक मृतक राजू की मां नीलम ने अपने पहले पति मौत के बाद 3 महीने पहले ही प्रेमवीर से शादी की थी. शादी के कुछ दिनों तक तो प्रेमवीर नीलम के दोनों लड़कों के साथ खुशी से रहता था. लेकिन कुछ दिनों से रात में सोने को लेकर प्रेमवीर बच्चों के साथ मारपीट (step father killed 10 year old Children in mathura) करता था.

मृतक की मां नीलम ने बताया कि पहले पति की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. उसके बाद उसने प्रेमवीर से दूसरी शादी की थी. बुधवार की देर रात करीब एक बजे राजू को उसके पिता ने डंडे से पीटा था. जिससे उसकी मौत (child beaten to death in mathura) हो गई.

पढ़ें- मथुरा में सौतेले पिता ने की 10 साल के मासूम की हत्या, बच्चे ने की थी डबल बेड पर सोने की जिद

मथुरा: जिले में सौतेले पिता ने 10 वर्षीय बच्चे की पीट-पीट कर बुधवार की देर रात हत्या (step father killed 10 year old Children in mathura) कर दी. बच्चे ने सिर्फ पिता से डबल बेड पर सोने की जिद की थी. इससे गुस्साऐ पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

जानकारी देती बच्चे की मां

हाईवे थाना क्षेत्र (mathura highway police station) की पुष्प विहार कॉलोनी में बुधवार की देर रात 10 वर्षीय राजू अपने सौतेले पिता प्रेमवीर के साथ डबल बेड पर सोने की जिद कर रहा था. इससे गुस्सा होकर प्रेमवीर ने राजू की डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के समय राजू की मां नीलम भी घर में मौजूद थी. घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: AMU छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर की इंसाफ की मांग

जानकारी के मुताबिक मृतक राजू की मां नीलम ने अपने पहले पति मौत के बाद 3 महीने पहले ही प्रेमवीर से शादी की थी. शादी के कुछ दिनों तक तो प्रेमवीर नीलम के दोनों लड़कों के साथ खुशी से रहता था. लेकिन कुछ दिनों से रात में सोने को लेकर प्रेमवीर बच्चों के साथ मारपीट (step father killed 10 year old Children in mathura) करता था.

मृतक की मां नीलम ने बताया कि पहले पति की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. उसके बाद उसने प्रेमवीर से दूसरी शादी की थी. बुधवार की देर रात करीब एक बजे राजू को उसके पिता ने डंडे से पीटा था. जिससे उसकी मौत (child beaten to death in mathura) हो गई.

पढ़ें- मथुरा में सौतेले पिता ने की 10 साल के मासूम की हत्या, बच्चे ने की थी डबल बेड पर सोने की जिद

Last Updated : Sep 29, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.