मथुरा: जिले में सौतेले पिता ने 10 वर्षीय बच्चे की पीट-पीट कर बुधवार की देर रात हत्या (step father killed 10 year old Children in mathura) कर दी. बच्चे ने सिर्फ पिता से डबल बेड पर सोने की जिद की थी. इससे गुस्साऐ पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
हाईवे थाना क्षेत्र (mathura highway police station) की पुष्प विहार कॉलोनी में बुधवार की देर रात 10 वर्षीय राजू अपने सौतेले पिता प्रेमवीर के साथ डबल बेड पर सोने की जिद कर रहा था. इससे गुस्सा होकर प्रेमवीर ने राजू की डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के समय राजू की मां नीलम भी घर में मौजूद थी. घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: AMU छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर की इंसाफ की मांग
जानकारी के मुताबिक मृतक राजू की मां नीलम ने अपने पहले पति मौत के बाद 3 महीने पहले ही प्रेमवीर से शादी की थी. शादी के कुछ दिनों तक तो प्रेमवीर नीलम के दोनों लड़कों के साथ खुशी से रहता था. लेकिन कुछ दिनों से रात में सोने को लेकर प्रेमवीर बच्चों के साथ मारपीट (step father killed 10 year old Children in mathura) करता था.
मृतक की मां नीलम ने बताया कि पहले पति की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. उसके बाद उसने प्रेमवीर से दूसरी शादी की थी. बुधवार की देर रात करीब एक बजे राजू को उसके पिता ने डंडे से पीटा था. जिससे उसकी मौत (child beaten to death in mathura) हो गई.
पढ़ें- मथुरा में सौतेले पिता ने की 10 साल के मासूम की हत्या, बच्चे ने की थी डबल बेड पर सोने की जिद