ETV Bharat / bharat

योगी सरकार में सिर्फ चुनावी उद्घाटन नहीं, पूरे पांच साल हुआ है काम : मंत्री - सोनभद्र से विधायक संजीव कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. इस माैके पर उन्हाेंने विपक्षी पार्टियाें काे भी आड़े हाथ लिया. साथ ही उन्हाेंने कहा कि याेगी सरकार ने लाेगाें की सुविधाओं काे ध्यान में रखकर बहुत कार्य किए हैं.

योगी
योगी
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 9:42 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया और साथ ही यह भी कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से क्षेत्र के विकास के लिए योगी सरकार ने बहुत कार्य किये हैं.

इस संबंध में पार्टी के पूर्वांचल से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजीव कुमार से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने खास बातचीत की. पेश है उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश.
विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन को लेकर सियासी हलचल तेज है. विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि चुनाव को देखते हुए योगी सरकार उद्घाटन और शिलान्यास कर रही है हालांकि राज्य के मंत्री इसका खंडन कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजीव कुमार

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री संजीव कुमार ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में चुनावी उद्घाटन नहीं बल्कि पूरे पांच साल तक काम हुआ है. इस सवाल पर कि सरकार किन मुद्दों को लेकर चुनावी प्रचार में उतरेगी. राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश में काफी विकास कार्य किये गए हैं और केंद्र की तरफ से भी लगातार सहायता मिलती रही है. इन सभी कार्यों को लेकर ही भाजपा चुनाव में वोट मांगेगी.
इस सवाल पर कि क्या लखीमपुर खीरी और किसान आंदोलन का असर नहीं पड़ेगा. मंत्री ने कहा कि इसका प्रभाव मात्र राजनीतिक पार्टियों पर पड़ रहा है राज्य की जनता पर नहीं.

पूर्वांचल के सोनभद्र से विधायक संजीव कुमार ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पूर्वांचल के लोगों काे काफी फायदा पहुंचेगा और निश्चित ही इसका फायदा पूर्वांचलियों के वोट पर प्रभाव डालेगा.

इस सवाल पर कि कहीं न कहीं पूर्वांचल और ब्राह्मण वोट को लेकर बीजेपी काफी मेहनत कर रही हैं. उन्हाेंने कहा कि ये दोनों ही बीजेपी के साथ हैं और प्रदेश में बीजेपी की सरकार दोबारा चुनकर आएगी.

पढ़ें : Purvanchal Expressway : राफेल, सुखोई और मिराज का टच एंड गो, जांबाजों ने दिखाए करतब

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया और साथ ही यह भी कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से क्षेत्र के विकास के लिए योगी सरकार ने बहुत कार्य किये हैं.

इस संबंध में पार्टी के पूर्वांचल से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजीव कुमार से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने खास बातचीत की. पेश है उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश.
विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन को लेकर सियासी हलचल तेज है. विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि चुनाव को देखते हुए योगी सरकार उद्घाटन और शिलान्यास कर रही है हालांकि राज्य के मंत्री इसका खंडन कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजीव कुमार

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री संजीव कुमार ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में चुनावी उद्घाटन नहीं बल्कि पूरे पांच साल तक काम हुआ है. इस सवाल पर कि सरकार किन मुद्दों को लेकर चुनावी प्रचार में उतरेगी. राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश में काफी विकास कार्य किये गए हैं और केंद्र की तरफ से भी लगातार सहायता मिलती रही है. इन सभी कार्यों को लेकर ही भाजपा चुनाव में वोट मांगेगी.
इस सवाल पर कि क्या लखीमपुर खीरी और किसान आंदोलन का असर नहीं पड़ेगा. मंत्री ने कहा कि इसका प्रभाव मात्र राजनीतिक पार्टियों पर पड़ रहा है राज्य की जनता पर नहीं.

पूर्वांचल के सोनभद्र से विधायक संजीव कुमार ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पूर्वांचल के लोगों काे काफी फायदा पहुंचेगा और निश्चित ही इसका फायदा पूर्वांचलियों के वोट पर प्रभाव डालेगा.

इस सवाल पर कि कहीं न कहीं पूर्वांचल और ब्राह्मण वोट को लेकर बीजेपी काफी मेहनत कर रही हैं. उन्हाेंने कहा कि ये दोनों ही बीजेपी के साथ हैं और प्रदेश में बीजेपी की सरकार दोबारा चुनकर आएगी.

पढ़ें : Purvanchal Expressway : राफेल, सुखोई और मिराज का टच एंड गो, जांबाजों ने दिखाए करतब

Last Updated : Nov 16, 2021, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.