चंडीगढ़ : स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (State Special Operation Cell) ने भारतीय सेना की गुप्त सूचना आईएसआई (ISI) को देने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किया गया मनदीप सिंह पाकिस्तान में आईएसआई के संपर्क में था.
बताया जा रहा है कि वह पठानकोट एयरबेस में स्टोन क्रैशर का काम कर रहा था. मनदीप अमृतसर और पठानकोट एयरबेस की सारी जानकारी ISI को भेज रहा था. पुलिस को मनदीप के पास से संदिंग्ध चीजें भी मिली हैं.
प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पता चला है कि आरोपी एक साल पहले फेसबुक के माध्यम से एक महिला पाकिस्तान खुफिया अधिकारी (पीआईओ) नेहा सिंह के संपर्क में आया था, जिसने भारतीय की बैंगलोर स्थित आईटी इकाई में एक आईटी पेशेवर के रूप में काम किया था.
फेसबुक और मैसेंजर के जरिए जुड़ने के बाद, वे व्हाट्सएप और अन्य निजी मैसेजिंग और कॉलिंग एप में शिफ्ट हो गए. आरोपी ब्रिटेन स्थित एक फोन नंबर पर पीआईओ के संपर्क में था. यह पता चला है कि आरोपी को पीआईओ ने जासूसी गतिविधियों में शामिल किया था और उसे पठानकोट, अमृतसर छावनी और पठानकोट एयरबेस के बारे में जानकारी इकट्ठा करने और साझा करने का काम सौंपा गया था.
आरोपी ने कैंट के कुछ गोपनीय दस्तावेज और तस्वीरें साझा कीं. उसके मोबाइल फोन की प्रारंभिक जांच के दौरान कई गोपनीय दस्तावेज और तस्वीरें मिली हैं. पाक आईएसआई के लिए उसने जो काम किया, उसके बदले में पीआईओ ने उसे विभिन्न माध्यमों से पैसे दिए. उसने भारतीय फोन नंबर के आधार पर दूसरे व्हाट्सएप को कॉन्फ़िगर करने में भी उसकी मदद की.
गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों में जासूसी गतिविधियों के सिलसिले में SSOC अमृतसर द्वारा दर्ज किया गया यह दूसरा मामला है. इससे पहले सेना के एक सेवारत जवान को जासूसी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया था.