कोटा. राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने के बाद हीरालाल नगर दो दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचे. दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को वह अपने विधानसभा इलाके सांगोद का दौरा कर रहे थे. रास्ते में मंत्री हीरालाल का कई जगह पर स्वागत किया गया. वहीं, सांगोद पहुंचने पर भी उनका कई जगह पर जोरदार स्वागत हुआ. स्वागत समारोह के कड़ी में गायत्री चौराहा है कि नजदीक एक मंच पर उनका स्वागत किया जा रहा था तभी अचानक मंच पर ज्यादा भीड़ की वजह से स्वागत मंच टूट गया.
मंच टूटने की वजह से मंत्री हीरालाल नागर मंच पर मौजूद लोगों के साथ नीचे जा गिरे. हालांकि, मंत्री हीरालाल नागर को ज्यादा चोट नहीं आईं. उनके साथ में खड़े प्रधान सांगोद जयवीर सिंह अमृतकुआं भी चोटिल हो गए. मंच टूटने की वजह से कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए, जिन्हें पहले सांगोद अस्पताल ले जाया गया, जहां से कोटा रैफर किया गया है. मंच टूटने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि जैसे ही हीरालाल नागर को माला पहनाई जा रही थी तभी अचानक से मंच टूट कर गिर गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंच पर मौजूद एक भी व्यक्ति को संभलने का मौका नहीं मिला.
पढ़ें: प्रतिष्ठा का सवाल बनी करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान कल, तैयारियां पूरी
घायलों का कोटा में उपजार जारी: स्वागत मंच टूटने की वजह से चोटिल हुए कार्यकर्ताओं को सांगोद अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ गया. पुलिस को बड़ी मुश्किल से व्यवस्था बनानी पड़ी और उसके बाद तुरंत आनंद-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायल कार्यकर्ताओं को कोटा उपचार के लिए भेजा गया. घटना के बाद मंत्री हीरालाल नागर भी कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल पहुंचे. जहां पर मंच टूटने से घायल हुए मनोज शर्मा चंद्र प्रकाश सोनी और महेंद्र शर्मा से कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों से भी इनके उपचार को लेकर जानकारी ली.