श्रीनगर : विदेशी प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर दौरे पर है. श्रीनगर नगर निगम के मेयर जुनैद मट्टू ने कहा है कि आने वाले गणमान्य लोगों को जिला विकास परिषद (डीडीसी) और शहरी स्थानीय निकायों के ऐतिहासिक चुनावों से अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि विदेशी प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता प्रदेश की जमीनी हकीकत जानना चाहते थे.
बैठक में अलग-अलग राजनीतिक राय रखने वाले लोग और पार्टियों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
पढ़ें : बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता भाजपा में हुए शामिल
मट्टू ने कहा कि जिस मुख्य मुद्दे पर बैठक में चर्चा की गई, उसमें योजनाओं का विकेंद्रीकरण शक्ति का आवंटन, जमीनी स्तर के प्रतिनिधियों का सशक्तिकरण शामिल रहा. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अब सबसे महत्वपूर्ण बात जमीनी स्तर पर स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों का सशक्तिकरण है.