ETV Bharat / bharat

भूस्खलन के चलते श्रीनगर-लेह राजमार्ग यातायात के लिए बंद - multiple landslides

बारिश की वजह से आज भूस्खलन के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बंद कर दिया गया. अफसरों ने बताया कि जोजिला दर्रे के पास भूस्खलन के मलबे को सड़क से हटाने के बाद यातायात को बहाल कर दिया जाएगा.

Srinagar-Leh Highway closed after multiple landslides
स्खलन से श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 8:31 PM IST

गांदरबल : भारी बारिश के कारण सोमवार सुबह जोजिला दर्रे के पास कई भूस्खलन होने से श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बंद कर दिया गया. बताया जाता है कि जोजिला दर्रे के पास भूस्खलन होने से राजमार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर व मलबा के सड़क पर गिरने के कारण राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया.

भूस्खलन से श्रीनगर-लेह राजमार्ग यातायात के लिए बंद

अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के दौरान गिरे मलबे व पत्थरों को रास्ते से हटाने के लिए कर्मचारियों और मशीनरी को काम पर लगाया है. उन्होंने बताया कि मार्ग साफ होते ही श्रीनगर-लेह राजमार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मिट्टी के एक मकान के शनिवार को भूस्खलन की चपेट में आने से 82 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस बारे में डोडा के पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशंस) रवींद्र पाल सिंह ने बताया कि जिले के बग्गर इलाके में हुई इस घटना में दो दर्जन भेड़ें भी मारी गईं. उन्होंने बताया कि इशर दास (60) का मिट्टी का मकान सुबह करीब छह बजे भूस्खलन की चपेट में आ गया जिसमें वह, उनकी मां अश्रु देवी और 25 भेड़ें फंस गईं. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया.

अधिकारी ने कहा, 'दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मां-बेटे को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अश्रु देवी को मृत घोषित कर दिया.’ उन्होंने बताया कि दास का अभी उपचार चल रहा है और उनकी हालत 'गंभीर’’ बताई जा रही है.इस हादसे में 25 भेड़ें भी मारी गईं.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत

गांदरबल : भारी बारिश के कारण सोमवार सुबह जोजिला दर्रे के पास कई भूस्खलन होने से श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बंद कर दिया गया. बताया जाता है कि जोजिला दर्रे के पास भूस्खलन होने से राजमार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर व मलबा के सड़क पर गिरने के कारण राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया.

भूस्खलन से श्रीनगर-लेह राजमार्ग यातायात के लिए बंद

अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के दौरान गिरे मलबे व पत्थरों को रास्ते से हटाने के लिए कर्मचारियों और मशीनरी को काम पर लगाया है. उन्होंने बताया कि मार्ग साफ होते ही श्रीनगर-लेह राजमार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मिट्टी के एक मकान के शनिवार को भूस्खलन की चपेट में आने से 82 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस बारे में डोडा के पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशंस) रवींद्र पाल सिंह ने बताया कि जिले के बग्गर इलाके में हुई इस घटना में दो दर्जन भेड़ें भी मारी गईं. उन्होंने बताया कि इशर दास (60) का मिट्टी का मकान सुबह करीब छह बजे भूस्खलन की चपेट में आ गया जिसमें वह, उनकी मां अश्रु देवी और 25 भेड़ें फंस गईं. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया.

अधिकारी ने कहा, 'दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मां-बेटे को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अश्रु देवी को मृत घोषित कर दिया.’ उन्होंने बताया कि दास का अभी उपचार चल रहा है और उनकी हालत 'गंभीर’’ बताई जा रही है.इस हादसे में 25 भेड़ें भी मारी गईं.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत

Last Updated : Aug 1, 2022, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.