श्रीनगर : यहां के प्रमुख कारोबारी कामिल फैयाज ने मस्त बनारसी पान कंपनी के साथ मिलकर शहर के मुनवराबाद इलाके में पान की दुकान खोली है. जो अब पान प्रेमियों का अड्डा बन गया है. यहां न केवल पर्यटक बल्कि स्थानीय लोग भी विभिन्न प्रकार के पान का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
पान की दुकान के मालिक कामिल फैयाज ने ईटीवी भारत को बताया कि मैंने कश्मीर में पान की दुकान खोलने के बारे में सोचा क्योंकि यहां ऐसी कोई दुकान नहीं थी. मैंने मस्त बनारसी पान कंपनी के साथ मिलकर यहां इस दुकान की स्थापना की है. हमारे यहां 100 से अधिक किस्म की पान उपलब्ध है और सभी तंबाकू मुक्त हैं.
उन्होंने कहा कि यहां पान की मांग इतनी अच्छी है कि हमने शहर में शादी समारोहों के लिए पान की आपूर्ति शुरू की है. इस दुकान पर विभिन्न प्रकार के पान उपलब्ध हैं, जिनमें से आग पान, धुआ पान और चॉकलेट पान बहुत लोकप्रिय है.
मस्त बनारसी पान की दुकान पर काम करने वाले वरिंदर कुमार कहते हैं कि दुकान को खुले हुए करीब एक महीना हो गया है और यहां हर तबके के लोग आते हैं. ज्यादातर लोग शाम को आते हैं. श्रीनगर के एक पान प्रेमी नवीद ने कहा कि पान स्वादिष्ट है. मैंने चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी और मीठा पान खाया है. मैंने आज पहली बार आग पान का स्वाद चखा है.
यह भी पढ़ें-सत्यपाल मलिक को कानूनी नोटिस, महबूबा पर मानहानि वाली टिप्पणी के आरोप
उनका कहना है कि वह जब भी जम्मू-कश्मीर से बाहर जाते थे तो पान का लुत्फ उठाते थे लेकिन अब यहां इस पान की दुकान खुलने से वह अक्सर यहां तरह-तरह के पान का लुत्फ उठाने आते हैं.