श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में मंगलवार को अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो लगभग आधी सदी में जून का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर शहर का अधिकतम तापमान 1975 के बाद से जून के दिन का सबसे ठंडा तापमान था.
अधिकारी ने कहा, 'मंगलवार का अधिकतम तापमान सामान्य से 14.2 डिग्री कम है. श्रीनगर में फरवरी में 15 डिग्री सेल्सियस तापमान बहुत सामान्य है.' जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 3 दिनों के दौरान ताजा हिमपात हुआ है. बर्फ से ढके पहाड़ों से घाटी में बहने वाली सर्द हवा ने भीतरी इलाकों में तापमान को नीचे धकेल दिया है. बुधवार दोपहर से मौसम विभाग ने सुधार की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने शतरंज ओलंपियाड मशाल ग्रैंडमास्टर प्रवीण ठिपसे को सौंपी
काजीगुंड में दिन का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 13.3 डिग्री कम था. गुलमर्ग में 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 12.7 डिग्री कम था. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.