ETV Bharat / bharat

SR Nagar Drugs Case: YSRCP नेता के बेटे की रेव पार्टी के लिए गोवा से आई ड्रग्स, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - SR Nagar Drugs Case

Telangana State Anti-Narcotics Bureau, Rave Party In Andhra Pradesh, Drugs in Birthday Party of YSRCP Leader's Son, SR Nagar Drugs Case, तेलंगाना राज्य एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो ने एक रेव पार्टी में ड्रग्स पहुंचाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में वाईएसआरसीपी नेता के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचाने के लिए ये ड्रग्स गोवा से हैदराबाद लाए गए थे. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

SR Nagar Drugs Case
एसआर नगर ड्रग्स मामला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 8:33 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना राज्य एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो मंगलवार को जानकारी दी कि आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के वाईएसआरसीपी नेता के बेटे के जन्मदिन पर आयोजित एक रेव पार्टी के लिए ड्रग्स को गोवा से हैदराबाद लाया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में पुलिस ने एसआर नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अमीरपेट मैत्रीवनम में एक्स्टसी गोलियां जब्त की थीं.

इस दौरान इस बात की पुष्टि हुई थी कि वहां हुई बर्थडे पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था. इस मामले में नेल्लोर जिले से गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी आशिक यादव और राजेश ने गोवा के बाबा नाम के व्यक्ति से 60 एक्स्टसी गोलियां खरीदी थीं. गोवा गई टीएसएनएबी पुलिस की एक टीम ने चार दिनों तक तलाश की और सटीक जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

बाबा का असली नाम हनुमंत बाबू सोदिवकर (50) है. टीएसएनएबी के निदेशक संदीप सांडिल्य ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि एक्स्टसी की गोलियां हैदराबाद में तस्करों को 1,000-1,200 रुपये प्रति की कीमत पर बेची जाती हैं. बताया गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और 60 गोलियां जब्त कर ली गईं.

वहीं दूसरी ओर फिल्मनगर में सेंचुरी पब के डीजे संचालक स्वदीप ने पुष्टि की है कि उन्होंने 14 ग्राम कोकीन खरीदी थी और 1.4 लाख रुपये का भुगतान किया था. जांच में सामने आया है कि बाबा से ड्रग्स खरीदने वालों की लिस्ट में शहर के 25 लोग हैं.

हैदराबाद: तेलंगाना राज्य एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो मंगलवार को जानकारी दी कि आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के वाईएसआरसीपी नेता के बेटे के जन्मदिन पर आयोजित एक रेव पार्टी के लिए ड्रग्स को गोवा से हैदराबाद लाया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में पुलिस ने एसआर नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अमीरपेट मैत्रीवनम में एक्स्टसी गोलियां जब्त की थीं.

इस दौरान इस बात की पुष्टि हुई थी कि वहां हुई बर्थडे पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था. इस मामले में नेल्लोर जिले से गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी आशिक यादव और राजेश ने गोवा के बाबा नाम के व्यक्ति से 60 एक्स्टसी गोलियां खरीदी थीं. गोवा गई टीएसएनएबी पुलिस की एक टीम ने चार दिनों तक तलाश की और सटीक जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

बाबा का असली नाम हनुमंत बाबू सोदिवकर (50) है. टीएसएनएबी के निदेशक संदीप सांडिल्य ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि एक्स्टसी की गोलियां हैदराबाद में तस्करों को 1,000-1,200 रुपये प्रति की कीमत पर बेची जाती हैं. बताया गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और 60 गोलियां जब्त कर ली गईं.

वहीं दूसरी ओर फिल्मनगर में सेंचुरी पब के डीजे संचालक स्वदीप ने पुष्टि की है कि उन्होंने 14 ग्राम कोकीन खरीदी थी और 1.4 लाख रुपये का भुगतान किया था. जांच में सामने आया है कि बाबा से ड्रग्स खरीदने वालों की लिस्ट में शहर के 25 लोग हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.