ETV Bharat / bharat

coonoor helicopter crash : शहीद कुलदीप सिंह राव का पार्थिव शरीर पहुंचा झुंझुनू

झुंझुनू के रहने वाले स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव की अंत्येष्टी (Squadron Leader Kuldeep Singh Rao Last Rites) उनके पैतृक गांव घरडाना खुर्द में होगी. शहीद कुलदीप सिंह राव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया उनके गांव पहुंच चुके हैं.

coonoor helicopter crash
कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 3:30 PM IST

जयपुर : झुंझुनू जिले के घरडाना खुर्द गांव के शहीद कुलदीप सिंह राव का पार्थिव शरीर आज झुंझुनू हवाई पट्टी पर पहुंच चुका है. शहीद कुलदीप सिंह राव के पार्थिव शरीर को उनके गांव के लिये झुंझुनू हवाई पट्टी से आर्मी की एक गाड़ी जिसे पहले से तैयार किया गया था, उसमें लेकर रवाना हुए हैं.

शहीद कुलदीप सिंह राव का पार्थिव शरीर पहुंचा झुंझुनू

झुंझुनू के लाल शहीद कुलदीप सिंह राव की अंत्येष्टी के लिए पूरा गांव हुआ एकजुट होकर तैयारी कर रहा है. स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप की अंत्येष्टी (Squadron Leader Kuldeep Singh Rao last rites) उनके गांव घरडाना खुर्द में होगी. शहीद कुलदीप सिंह राव के गांव के बुजुर्गों ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह का इंतजार किया जा रहा है. झुंझुनू के लाल की शहीद होने की खबर ने जहां गमगीन सा माहौल पैदा कर दिया. वहीं, हमें गर्व भी है कि हमारे गांव का लाल इतने बड़े पद पर तैनात था और अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हुआ.

कैसे हुआ था हादसा?

सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के कई बड़े अफसरों की टीम के साथ बुधवार को सुबह 11.30 बजे वीवीआईपी चॉपर MI-17 V-5 में सुलूर से कुन्नूर के लिए निकले थे. उन्हें कुन्नूर के डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज में लेक्चर (Lecture at Defense Services Staff College Coonoor) देना था. हेलिकॉप्टर ने पूरी तरह से सुरक्षित उड़ान भरी थी.

सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तकरीबन 50 मिनट का सफर तय कर चुका था. सुलूर से करीब 94 किलोमीटर का हवाई सफर पूरा हो चुका था. अब सिर्फ 10 से 15 किलोमीटर की दूरी और बची थी. वे सफर के आखिरी हिस्से में थे. अचानक हेलिकॉप्टर हिचकोले खाने लगा. पायलट ने संतुलन खोया और चंद मिनट के भीतर हेलिकॉप्टर शोलों में तब्दील हो गया.

BJP अध्यक्ष सतीश पूनिया भी पहुंचे पैतृक गांव

भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) आज झुंझुनू के शहीद कुलदीप सिंह राव के गांव घरडाना खुर्द में शहीद की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि शेखावाटी के वीर सपूतों ने हमेशा ही देश के लिए अपना बलिदान दिया है. जो कि शेखावाटी की एक अलग ही पहचान पूरे देश में है.

सतीश पूनिया का बयान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया, CDS बिपिन रावत के साथ झुंझुनू के लाल शहीद कुलदीप सिंह राव भी शहीद हो गए. आज उनके अंत्येष्टि में शामिल होने (Squadron Leader Kuldeep Singh Rao Last Rites) के लिए मैं पार्टी की तरफ से यहां शहीद के गांव पहुंचा हूं. हमारे देश के यह जांबाज सिपाही अब हमारे साथ नहीं है. इस दौरान पूनिया के साथ बड़ी संख्या में झुंझुनू भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

गौरतलब है कि बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत के साथ कुलदीप सिंह राव सहायक पायलट (Co pilot Kuldeep rao died) के रूप में कोयंबटूर से कुन्नूर के लिए जा रहे थे कि रास्ते में हेलीकॉप्टर हादसा हो गया. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. बता दें कि कुलदीप का बचपन झुंझुनू के घरडाना खुर्द गांव में बीता. इनके पिता रणधीर सिंह भी भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. पिता के साथ मुंबई में बीएससी आईटी की शिक्षा प्राप्त कर कुलदीप 2013 में एयरफोर्स में भर्ती हुए. नवंबर 2019 में कुलदीप की शादी मेरठ में यशवनी ढाका के साथ हुई. शादीशुदा जिंदगी के 2 साल बाद ही कुलदीप शहीद हो गए.

सीडीएस रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कई अफसरों की गई जान

हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ साथ ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक साई तेजा और हवालदार सतपाल का निधन हो गया. वहीं, इस हेलीकॉप्टर क्रैश में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बचे हैं, जिनका वेलिंगटन में आर्मी हॉस्पिटल (Army Hospital In Wellington) में इलाज चल रहा है.

जयपुर : झुंझुनू जिले के घरडाना खुर्द गांव के शहीद कुलदीप सिंह राव का पार्थिव शरीर आज झुंझुनू हवाई पट्टी पर पहुंच चुका है. शहीद कुलदीप सिंह राव के पार्थिव शरीर को उनके गांव के लिये झुंझुनू हवाई पट्टी से आर्मी की एक गाड़ी जिसे पहले से तैयार किया गया था, उसमें लेकर रवाना हुए हैं.

शहीद कुलदीप सिंह राव का पार्थिव शरीर पहुंचा झुंझुनू

झुंझुनू के लाल शहीद कुलदीप सिंह राव की अंत्येष्टी के लिए पूरा गांव हुआ एकजुट होकर तैयारी कर रहा है. स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप की अंत्येष्टी (Squadron Leader Kuldeep Singh Rao last rites) उनके गांव घरडाना खुर्द में होगी. शहीद कुलदीप सिंह राव के गांव के बुजुर्गों ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह का इंतजार किया जा रहा है. झुंझुनू के लाल की शहीद होने की खबर ने जहां गमगीन सा माहौल पैदा कर दिया. वहीं, हमें गर्व भी है कि हमारे गांव का लाल इतने बड़े पद पर तैनात था और अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हुआ.

कैसे हुआ था हादसा?

सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के कई बड़े अफसरों की टीम के साथ बुधवार को सुबह 11.30 बजे वीवीआईपी चॉपर MI-17 V-5 में सुलूर से कुन्नूर के लिए निकले थे. उन्हें कुन्नूर के डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज में लेक्चर (Lecture at Defense Services Staff College Coonoor) देना था. हेलिकॉप्टर ने पूरी तरह से सुरक्षित उड़ान भरी थी.

सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तकरीबन 50 मिनट का सफर तय कर चुका था. सुलूर से करीब 94 किलोमीटर का हवाई सफर पूरा हो चुका था. अब सिर्फ 10 से 15 किलोमीटर की दूरी और बची थी. वे सफर के आखिरी हिस्से में थे. अचानक हेलिकॉप्टर हिचकोले खाने लगा. पायलट ने संतुलन खोया और चंद मिनट के भीतर हेलिकॉप्टर शोलों में तब्दील हो गया.

BJP अध्यक्ष सतीश पूनिया भी पहुंचे पैतृक गांव

भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) आज झुंझुनू के शहीद कुलदीप सिंह राव के गांव घरडाना खुर्द में शहीद की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि शेखावाटी के वीर सपूतों ने हमेशा ही देश के लिए अपना बलिदान दिया है. जो कि शेखावाटी की एक अलग ही पहचान पूरे देश में है.

सतीश पूनिया का बयान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया, CDS बिपिन रावत के साथ झुंझुनू के लाल शहीद कुलदीप सिंह राव भी शहीद हो गए. आज उनके अंत्येष्टि में शामिल होने (Squadron Leader Kuldeep Singh Rao Last Rites) के लिए मैं पार्टी की तरफ से यहां शहीद के गांव पहुंचा हूं. हमारे देश के यह जांबाज सिपाही अब हमारे साथ नहीं है. इस दौरान पूनिया के साथ बड़ी संख्या में झुंझुनू भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

गौरतलब है कि बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत के साथ कुलदीप सिंह राव सहायक पायलट (Co pilot Kuldeep rao died) के रूप में कोयंबटूर से कुन्नूर के लिए जा रहे थे कि रास्ते में हेलीकॉप्टर हादसा हो गया. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. बता दें कि कुलदीप का बचपन झुंझुनू के घरडाना खुर्द गांव में बीता. इनके पिता रणधीर सिंह भी भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. पिता के साथ मुंबई में बीएससी आईटी की शिक्षा प्राप्त कर कुलदीप 2013 में एयरफोर्स में भर्ती हुए. नवंबर 2019 में कुलदीप की शादी मेरठ में यशवनी ढाका के साथ हुई. शादीशुदा जिंदगी के 2 साल बाद ही कुलदीप शहीद हो गए.

सीडीएस रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कई अफसरों की गई जान

हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ साथ ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक साई तेजा और हवालदार सतपाल का निधन हो गया. वहीं, इस हेलीकॉप्टर क्रैश में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बचे हैं, जिनका वेलिंगटन में आर्मी हॉस्पिटल (Army Hospital In Wellington) में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.