ETV Bharat / bharat

बंगाल में कोरोना प्रभाव : पीएम मोदी की वर्चुअल रैली, सिर्फ 500 लोग रहेंगे मौजूद

देश में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पश्चिम बंगाल के मालदा में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को एलान किया था कि रैली में सिर्फ 500 लोग ही हिस्सा ले सकेंगे.

पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल रैली
पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल रैली
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:43 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीन चरण अभी बाकी हैं. ऐसे में राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसको देखते हुए पीएम मोदी 23 अप्रैल को मालदा में वर्चुअल रैली कर सभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि कोविड-19 संक्रमण के प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब बड़ी चुनावी रैलियां नहीं करने का फैसला किया है. इसकी जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य नेताओं की छोटी-छोटी रैलियां होंगी और उनमें 500 से अधिक लोगों की मौजूदगी नहीं होगी.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी बड़ी-बड़ी रैलियों के आयोजन के लिए पार्टी की चौतरफा आलोचना हो रही थी. पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, 'कोरोना के इस कठिन दौर को देखते हुए संक्रमण की कड़ी को तोड़ना बहुत जरूरी है. इसके तहत भाजपा ने तत्काल प्रभाव से बड़ी रैलियों, जन-सभाओं एवं आयोजनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी चुनावी रैली को रद्द कर दिया था.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हुई. 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है.

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीन चरण अभी बाकी हैं. ऐसे में राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसको देखते हुए पीएम मोदी 23 अप्रैल को मालदा में वर्चुअल रैली कर सभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि कोविड-19 संक्रमण के प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब बड़ी चुनावी रैलियां नहीं करने का फैसला किया है. इसकी जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य नेताओं की छोटी-छोटी रैलियां होंगी और उनमें 500 से अधिक लोगों की मौजूदगी नहीं होगी.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी बड़ी-बड़ी रैलियों के आयोजन के लिए पार्टी की चौतरफा आलोचना हो रही थी. पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, 'कोरोना के इस कठिन दौर को देखते हुए संक्रमण की कड़ी को तोड़ना बहुत जरूरी है. इसके तहत भाजपा ने तत्काल प्रभाव से बड़ी रैलियों, जन-सभाओं एवं आयोजनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी चुनावी रैली को रद्द कर दिया था.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हुई. 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.