ETV Bharat / bharat

दिल्ली से दुबई जा रहे SpiceJet के विमान में आई खराबी, पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग

स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में आज दिक्कत आ गई, जिसके बाद उसे कराची डायवर्ट करना पड़ा. यह फ्लाइट SG-11 दिल्ली से दुबई जा रही थी. लेकिन खराबी की वजह से इसको पाकिस्तान की तरफ मोड़ना पड़ा.

स्पाइस जेट के विमान की कराची में लैंडिंग
स्पाइस जेट के विमान की कराची में लैंडिंग
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 2:44 PM IST

नई दिल्ली: ईंधन संकेतक में खराबी के कारण स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान को मंगलवार को कराची की ओर मोड़ा गया. विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान से संबंधित इस तरह की यह छठी घटना है. डीजीसीए सभी छह घटनाओं की जांच कर रहा है. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली से दुबई जा रहा बोइंग 737 मैक्स विमान जब हवा में था तब विमान के बाएं टैंक में ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी दिखना शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि इसलिए, विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया.

अधिकारियों ने कहा कि जब कराची हवाई अड्डे पर जांच की गई, तो बाएं टैंक से कोई रिसाव नहीं दिखा. स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, पांच जुलाई, 2022 को स्पाइसजेट बी737 विमान की उड़ान एसजी-11 (दिल्ली-दुबई) को संकेतक लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया. विमान कराची में सुरक्षित उतरा और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

  • SpiceJet SG-11 flight from Delhi to Dubai makes an emergency landing in Karachi (Pakistan) after developing a technical fault. All passengers on board are safe. More details awaited. pic.twitter.com/E2VlfQOgdW

    — ANI (@ANI) July 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बयान में कहा गया है, कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान ने सामान्य लैंडिंग की. विमान में किसी भी अन्य खराबी की कोई सूचना नहीं है. यात्रियों को जलपान दिया गया है. अन्य विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा.

नई दिल्ली: ईंधन संकेतक में खराबी के कारण स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान को मंगलवार को कराची की ओर मोड़ा गया. विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान से संबंधित इस तरह की यह छठी घटना है. डीजीसीए सभी छह घटनाओं की जांच कर रहा है. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली से दुबई जा रहा बोइंग 737 मैक्स विमान जब हवा में था तब विमान के बाएं टैंक में ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी दिखना शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि इसलिए, विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया.

अधिकारियों ने कहा कि जब कराची हवाई अड्डे पर जांच की गई, तो बाएं टैंक से कोई रिसाव नहीं दिखा. स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, पांच जुलाई, 2022 को स्पाइसजेट बी737 विमान की उड़ान एसजी-11 (दिल्ली-दुबई) को संकेतक लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया. विमान कराची में सुरक्षित उतरा और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

  • SpiceJet SG-11 flight from Delhi to Dubai makes an emergency landing in Karachi (Pakistan) after developing a technical fault. All passengers on board are safe. More details awaited. pic.twitter.com/E2VlfQOgdW

    — ANI (@ANI) July 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बयान में कहा गया है, कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान ने सामान्य लैंडिंग की. विमान में किसी भी अन्य खराबी की कोई सूचना नहीं है. यात्रियों को जलपान दिया गया है. अन्य विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा.

Last Updated : Jul 5, 2022, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.