जयपुर. गुवाहाटी एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट एयरलाइंस की मनमानी सामने आई है. यात्रियों को बिना सूचना के ही लगातार दूसरे दिन भी गुवाहाटी से जयपुर की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. फ्लाइट रद्द होने की वजह से जयपुर आने वाले करीब 288 यात्री परेशान हो रहे हैं. यात्रियों ने केंद्र सरकार से स्पाइसजेट एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गुरुवार को भी स्पाइसजेट फ्लाइट बिना सूचना के ही रद्द कर दी गई थी. शुक्रवार को फिर सुबह 10:40 बजे जयपुर रवाना होने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट बिना सूचना के रद्द कर दी गई.
यात्रियों में शामिल हैं बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चेः मिली जानकारी के अनुसार अब फ्लाइट 10:40 की जगह 4:00 बजे उड़ान भरने की बात कही जा रही है. स्पाइस जेट की इस लापरवाही से यात्री परेशान हो रहे है. जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक पारीक के मुताबिक स्पाइसजेट ने न ही रहने के लिए कोई होटल दिया और न ही अच्छा खाना दिया. यात्रियों में काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग हैं. स्पाइस जेट की इस लापरवाही से सभी यात्री बहुत परेशान है. आलोक पारीक ने कहा कि सरकार को स्पाइस जेट की इस लापरवाही के खिलाफ उचित कार्यवाही करनी चाहिए. फ्लाइट के रद्द होने से कल से 288 की संख्या में राजस्थान के यात्री परेशान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट से शनिवार को 10 प्लाइट हुई रद्द
बार-बार फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को हो रही है परेशानीः किसी यात्री को शादी में शामिल होना है, किसी के पारिवारिक कार्यक्रम और किसी के बीमार होने के चलते जयपुर आना है. स्पाइसजेट एयरलाइंस बार-बार फ्लाइट को रद्द कर यात्रियों को परेशान कर रही है. आलोक पारीक ने बताया कि गुरुवार को भी इसी तरह अचानक बिना सूचना के फ्लाइट को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद से ही यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं. गुरुवार को बताया गया था कि उक्त फ्लाइट शुक्रवार सुबह जयपुर के लिए रवाना होगी, लेकिन शुक्रवार सुबह भी अचानक बिना सूचना के ही फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. ऐसी विषम परिस्थिति में यात्रियों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था भी एयरलाइंस की तरफ से नहीं दी गई है.