बेंगलुरु: बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa ) का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा राज्यपाल ताराचंद गहलोत (Tarachand Gehlot) ने स्वीकार कर लिया है. राज्यपाल ने उनसे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम जारी रखने के लिए कहा है. अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर राजनीतिक कयासबाजी जारी है.
भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर सरकारी कार्यक्रम 'साधना समावेश' (Sadhana Samavesha) सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ ही बीएस येदियुरप्पा के विदाई कार्यक्रम का प्रतीक है, लेकिन बीजेपी ने अभी अगले सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. अगले सीएम उम्मीदवार की दौड़ में धारवाड़ पश्चिम विधायक अरविंद बेलाड (Aravind Bellad), बेलागी विधायक मुरागेश निरानी (Muragesh Nirani), केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री प्रहलाद जोशी (Prahalad Joshi), भाजपा महासचिव सीटी रवि (CT Ravi) सहित अन्य नाम हैं.
कर्नाटक की राजनीति में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को 'फाइटर' के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने पार्टी को बेहतर ढंग से चलाया. उम्मीद है कि भाजपा राज्य प्रभारी अरुण सिंह पार्टी और कार्यकर्ताओं की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आज बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे.
भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान, राम माधव और अन्य विधायकों और अन्य नेताओं की राय लेने के लिए राज्य का दौरा करेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पर्यवेक्षक बुधवार को आएंगे और नेताओं के साथ कई बैठकें करेंगे.
पढ़ें- कर्नाटक : येदियुरप्पा का इस्तीफा मंजूर व मंत्रिमंडल भंग, नये सीएम पर मंथन जारी
सामूहिक राय रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को प्रस्तुत की जाएगी. कुल मिलाकर फिल्म के चर्चिच डायलाग 'पिक्चर अभी बाकी है' की तरह सीएम की दौड़ के लिए गाथा जारी है.