लखनऊः यूपी चुनाव में आज से पहले चरण का मतदान है. इस बीच एसपी नेता ने पार्टी की किरकिरी कर दी है. लखनऊ पश्चिम से एसपी प्रत्याशी अरमान खान के साथी ने प्रचार के दौरान बुर्का पहने एक युवती के पीठ पर ही प्रत्याशी का पोस्टर चिपकाकर उसके साथ बदसलूकी की. जिसके बाद से सियासत तेज हो गई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता पर सवाल खड़े किये हैं.
अनुराग ठाकुर ने सपाइयों को घेरते हुए ट्वीट कर लिखा है कि यही है लाल टोपी के काले कारनामे, एक राह चलती महिला के साथ सपा नेता की बदसलूकी देखिए. आगे अनुराग ठाकुर ने लिखा कि जहां भरे हो ऐसे मनचले, यूपी क्यों उनके साथ चलें? हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है.
इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आरोपी लड़के ने युवती को अपनी बड़ी बहन बताया है. साथ ही युवती का कहना है कि ये एक साजिश के तहत वीडियो वायरल की गई है. उनके साथ किसी तरह की बदसलूकी नहीं हुई है.